सोनीपत: बहालगढ़ में पेट्रोल पंप पर पिस्तोल के बल पर 27 हजार रुपये लूटे
सोनीपत, 27 फरवरी (हि.स.)। सोनीपत में राष्ट्रीय राजमार्ग -44 पर बहालगढ़ के पास स्थित सिंह मोटर्स फिलिंग स्टेशन पर सोमवार की मध्य रात्रि दो बदमाशों ने पिस्तोल के बल पर सेल्समैन से 27 हजार रुपये लूटे और भाग गए। बदमाश कार्यालय में आए, बाथरूम के बारे में पूछा और बाद में पिस्तौल निकाली तथा कैश लूट कर भाग गए। बहालगढ़ थाना पुलिस ने लूट का केस दर्ज किया है।
दिल्ली के पीतमपुरा स्थित केवी-8 निवासी राकेश जिंदल ने बहालगढ़ थाना पुलिस को बताया कि उन्होंने बहालगढ़ में दिल्ली-पानीपत लेन पर फ्लाईओवर के पास सिंह मोटर्स फिलिंग स्टेशन खोला हुआ है। राकेश जिंदल ने बताया कि सोमवार रात फिलिंग स्टेशन पर सेल्समैन वीरेंद्र, राजकुमार व सतपाल उपस्थित थे। देर रात 12:20 बजे स्विफ्ट कार सवार दो युवक फिलिंग स्टेशन पर पहुंचे। दोनों युवक कार्यालय में चले गए। वारदात को अंजाम देकर बाहर खड़ी कार में सवार होकर भाग गए। पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद बहालगढ़ थाना पुलिस ने जांच के बाद लूट का केस दर्ज कर लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र /सुमन/संजीव