फरीदाबाद : चेकिंग के दौरान 26 लाख व दो किलो सोना-चांदी जब्त
फरीदाबाद, 14 सितंबर (हि.स.)। फरीदाबाद में चुनाव को लेकर पुलिस ने अलग-अलग इलाकों में नाकाबंदी की हुई है। पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान शुक्रवार सुबह से लेकर देर रात तक पुलिस ने थाना सराय इलाके में 26 लाख 6 हजार रुपए बरामद करे। वहीं 2 किलो 60 ग्राम सोना और 2 किलो 992 ग्राम चांदी भी पकड़ी गई। इंस्पेक्टर राकेश ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर पूरे फरीदाबाद में पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स ने अलग-अलग इलाकों में नाकेबंदी की हुई है।
इसी के मद्देनजर बीते कल सराय नाके पर चेकिंग के दौरान कार नंबर एचआर 26 बीई 0090 जिसे शिवानंद गुप्ता फरीदाबाद निवासी 12/4 मैन मथुरा रोड चला रहा था, जिसकी गाड़ी से नकद 1,82,560 रुपए मिले। वहीं दूसरी कार क्क 16 श्व॥ 9986 जिसे शाहिद निवासी आलमपुर धौज, चला रहा था। कार से 3 लाख रुपए मिले। तीसरी कार डीएल3सीसीएस 6244 जिसे सचिन गोयल चला रहा था, जिसकी कार से 1,46,000 रुपए मिले। चौथी कार जिसे जय कथूरिया निवासी जवाहर कॉलोनी चला रहा था, जिससे 5,82,000 रुपए बरामद किए गए। पांचवीं कार हर्ष अजय निवासी फरीदाबाद चला रहा था, जिसकी कार से 7,00,000 लाख रुपए कैश बरामद किए गए। पांचवीं कार पी78 एन6983 जिसे नीरज निवासी बहा थाना जिला आगरा चला रहा था, जिससे 7,50,000 कैश 2 किलो 992 ग्राम चांदी और 2 किलो 60 ग्राम सोना बरामद किया गया है। चुनाव आयोग की गाइडलाइन के मुताबिक कोई भी व्यक्ति अपनी कार या अन्य किसी वाहन में 50,000 से ज्यादा कैश लेकर नहीं चल सकता । यदि वह 50,000 से ज्यादा कैश लेकर चला पाया गया तो पुलिस उसे जब्त कर लेगी और चुनाव के बाद ही पूरा ब्यौरा देने के बाद उसे वापस लौटाया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर