सोनीपत: फरमाना में अभियान फाउंडेशन द्वारा 250 पौधे रोपित किए
Aug 16, 2024, 17:44 IST
सोनीपत, 16 अगस्त (हि.स.)। खरखौदा क्षेत्र में जनहित अभियान फाउंडेशन द्वारा गांव फरमाना
के सरकारी स्कूल में पोधा रोपण अभियान चलाया गया। स्कूल प्राचार्या पूनम रानी ने पौधा
लगाकर अभियान की शुरूआत की।
शुक्रवार को उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम में सभी को अधिक
से अधिक पौधे लगाने चाहिए और पेड़ बनने तक उनकी देखभाल करनी चाहिए। फाउंडेशन अध्यक्ष
नरेंद्र हुड्डा ने बताया कि इस मुहिम में फलदार व छायादार 250 पौधे लगाए गए हैं और
सभी मिलकर इस मुहिम को एक जनांदोलन बनाएं। इस अवसर पर पूर्ण सिंह, मास्टर मनीष, नरेंद्र
शास्त्री, दिलबाग सिंह, संजय, आर्यन, दिशान, सुमित, दीपांशु, अजीत, नमित, अरमान, प्रिंस
द्वारा सहयोग किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / SANJEEV SHARMA