सोनीपत: 24 दिन की तपस्या पूर्ण, गुरु गोरखनाथ की महिमा का हुआ गान
सोनीपत, 6 जून (हि.स.)। सिद्धपीठ संत कुंभातीर्थ धाम के पीठाधीश्वर राजेश स्वरूप महाराज के सानिध्य में हठयोगी सत्यवान स्वरूप महाराज ने 24 दिन की कठिन तपस्या गुरुवार को पूरी की। इस तपस्या का उद्देश्य गुरु गोरखनाथ महाराज की महिमा का बखान और ध्यान करना था। इस अवसर पर राजेश स्वरूप महाराज ने सत्यवान स्वरूप महाराज को आशीर्वाद प्रदान किया। गुरुवार को अमावस्या के मौके पर श्रद्धालुओं ने सतकुंभा पर स्नान किया।
तपस्या के दौरान, सत्यवान स्वरूप महाराज ने कठोर अनुशासन और योगिक क्रियाओं का पालन करते हुए अपनी साधना को पूरा किया। इस कठिन तपस्या के माध्यम से उन्होंने गुरु गोरखनाथ महाराज की अनन्य भक्ति और साधना की परंपरा को आगे बढ़ाया। गुरु गोरखनाथ महाराज को भारतीय योग परंपरा के महान संतों में से एक माना जाता है, जिन्होंने हठयोग की विधियों को विकसित किया और अपने शिष्यों को आध्यात्मिक उन्नति के मार्ग पर प्रेरित किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/सुमन/संजीव