झज्जर: सौ साल से अधिक उम्र के 509 मतदाता भी देंगे वोट
-झज्जर जिला में 23180 वोटर हैं 80 साल से अधिक आयु वाले
झज्जर, 19 मार्च (हि.स.)। लोकसभा चुनाव इस बार भी सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए बहुत रोचक होने वाले हैं। चुनाव में न केवल युवा और मध्यम आयु वर्ग वालों को मतदान करने में आनंद आएगा, बल्कि बड़ी संख्या में बहुत अधिक आयु वाले लोग भी अपनी पसंद के उम्मीदवार के पक्ष में बहुत सुविधा के साथ मतदान कर सकेंगे। गर्व की बात ये है कि झज्जर जिले में भी काफी संख्या में बड़ी आयु के मतदाता हैं। इनमें 509 मतदाताओं की आयु 100 साल से अधिक है। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने मंगलवार को यहां पत्रकार वार्ता में सांझा की।
उन्होंने बताया कि रोहतक लोकसभा क्षेत्र के झज्जर जिला में कुल 794368 वोटर हैं। इनमें 10574 सर्विस वोटर हैं। ये सभी मतदाता सेना में दूरदराज स्थानों पर तैनात हैं। इन सभी को डाक मतपत्र (पोस्टल बैलेट) भेजा जाएगा। खास बात ये है कि जिला में 509 मतदाता ऐसे हैं जिनकी आयु 100 साल से अधिक है। जबकि 23180 मतदाता 80 साल से अधिक आयु वाले हैं। यानी अधिक आयु वाले ऐसे मतदाता 50 से भी अधिक चुनाव देख चुके हैं। उन्होंने बताया कि शारीरिक रूप से दिव्यांग 5966 मतदाताओं को भी जिला निर्वाचन विभाग सुविधा के साथ मतदान करने के लिए संसाधन मुहैया करवाएगा।
लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए जिला निर्वाचन विभाग ने किसी न किसी वजह से अपात्र पाए 24240 लोगों के नाम मतदाता सूची से हटा दिए। इनमें बड़ी संख्या में ऐसे वोटर भी हैं जिनका नाम दो-दो बार दर्ज हुआ था। दो बार दर्ज नाम में से पहली बार हुए पंजीकरण को हटाया गया है। झज्जर जिला में कुल चार मतगणना केंद्र रहेंगे। ये सभी केंद्र राजकीय पीजी नेहरू कॉलेज झज्जर के परिसर में स्थापित किए जाएंगे। डीसी शक्ति सिंह ने नवयुवाओं को भी अपना वोट बनवाने और इस अधिकार का प्रयोग अवश्य करने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू होने से एक दिन पहले तक वोट बनवाने के लिए निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर पंजीकरण किया जा सकता है।
हिन्दुस्थान समाचार/ शील/संजीव