फतेहाबाद: चोरों ने मचाया आतंक, लाखों रुपए व सामान चोरी
फतेहाबाद, 5 फरवरी (हि.स.)। जिले के कुलां कस्बे में रविवार रात को चोरों ने जमकर आतंक मचाया। चोरों ने यहां पांच दुकानों के ताले तोड़े और लाखों रुपये की नगदी के अलावा अन्य सामान चोरी कर ले गए। इस बारे में सोमवार को सूचना मिलते ही कुलां पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची। चोर एक मेडिकल शॉप में लगे कैमरों की डीवीआर भी चोरी कर ले गए हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक कुलां के भूना रोड पर स्थित गणेश मेडिकल हॉल दुकान का है। यहां अल सुबह चोरों ने दुकान का ताला तोड़ लाखों रुपए की नकदी पर हाथ साफ किया है। रतिया निवासी मेडिकल स्टोर संचालक पवन बंसल ने बताया कि कुलां में भूना रोड पर उसका मेडिकल स्टोर है। रविवार रात को उसने एक विवाह समारोह में जाना था। ऐसे में वो नकदी को काउंटर के गल्ले में रखकर दुकान बंद कर सीधे यहां से शादी में चले गए थे। पीड़ित पवन बंसल ने बताया कि उसने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों को अपने मोबाइल से अटैच किया हुआ है।
उन्होंने बताया कि सुबह करीब 4 बजे उन्होंने फोन पर दुकान के सीसीटीवी कैमरों को चेक किया तो सब कुछ सही था, इसके बाद वो सो गया। सोमवार सुबह करीब 8 बजे दुकान के कर्मचारी दुकान पर आए तो उन्होंने देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ था। इस पर उन्होंने तुरंत दुकान मालिक पवन बंसल को फोन कर इसकी सूचना दी। सूचना मिलने पर दुकान मालिक आनन-फानन में रतिया से कुलां अपनी दुकान पर पहुंचा और दुकान के अंदर जाकर देखा तो कुछ सामान बिखरा पड़ा था। दुकान के काउंटर के गल्ले में रखें करीब 2 लाख 65 हजार रुपए नकदी गायब दी।
इसके अलावा कुलां चौक के पास एक गली में स्थित श्री शिवम अकाउंट्स ऑफिस के मालिक संजय कुमार ने बताया कि चोर ऑफिस का ताला तोड़कर दुकान से इनवर्टर बैटरी चोरी कर ले गए हैं। इसी दुकान के पास स्थित श्री शिव फ्लेक्स दुकान के मालिक अमरजीत ने बताया कि चोर उनकी दुकान का ताला तोड़कर इनवर्टर बैटरी और दुकान के गल्ले में रखें 7 हज़ार नकदी पर हाथ साफ कर गए हैं। इसके अलावा चोरों ने यहां एक साइकिल गोदाम और इलेक्ट्रॉनिक मिस्त्री की दुकान के भी ताले तोड़े व उनके गल्ले की छानबीन की गई, लेकिन यहां से कुछ न मिलने पर चोर खाली हाथ लौट गए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/संजीव