गुरुग्राम : शुक्रवार से शुरू होगा 18वां शहरी मोबिलिटी भारत सम्मेलन एवं एक्सपो-2025

 


-सात से नौ नवंबर तक होगा इस सम्मेलन व एक्सपो का आयोजन

-डीसी अजय कुमार ने आयोजन स्थल का किया निरीक्षण

गुरुग्राम, 5 नवंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर शहरी गतिशीलता में सर्वोत्तम प्रथाओं को सांझा करने, नवाचारों पर चर्चा करने और भविष्य की दिशा तय करने के उद्देश्य से गुरुग्राम में तीन दिवसीय 18वां शहरी मोबिलिटी भारत (यूएमआई) सम्मेलन एवं एक्सपो-2025 आयोजित किया जा रहा है। यह राष्ट्रीय स्तर का आयोजन 7 से 9 नवंबर तक सेक्टर-83 स्थित होटल हयात रिजेंसी में होगा, जिसमें देश-विदेश के विशेषज्ञ, नीति-निर्माता, और नगर योजनाकार और उद्योग जगत से जुड़े प्रतिनिधि भाग लेंगे।

डीसी अजय कुमार ने बुधवार को आयोजन स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आयोजन के दौरान आने वाले अतिथियों के स्वागत, यातायात प्रबंधन, पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था और अन्य सुविधाओं में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहनी चाहिए। डीसी ने कहा कि यह आयोजन न केवल गुरुग्राम बल्कि पूरे हरियाणा राज्य के लिए गौरव का विषय है।

उन्होंने बताया कि सम्मेलन में शहरी परिवहन, सार्वजनिक परिवहन को आधुनिक बनाने, ई-मोबिलिटी, सडक़ सुरक्षा, ट्रैफिक मैनेजमेंट और सतत विकास से जुड़ी कई तकनीकी सत्रों का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही प्रदर्शनी में देश की अग्रणी कंपनियां अपनी नवीनतम तकनीकें और समाधान प्रस्तुत करेंगी। डीसी ने कहा कि इस आयोजन से गुरुग्राम को स्मार्ट शहरी परिवहन के क्षेत्र में अग्रणी शहर के रूप में पहचान और सशक्त होगी। इस दौरान मानेसर के एसडीएम दर्शन यादव, जीएमआरल से डायरेक्टर (फाइनेंस) रजत वर्मा, डायरेक्टर (आरएस एंड ई) राजेश चतुर्वेदी, डायरेक्टर (प्रोजेक्ट) एसआर सांगवा, एडवाइजर अर्बन टीपीटी सुजाता सांवत, डीआईपीआरओ बिजेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर