सोनीपत: अपहरण के आराेपी से लाखाें की नकदी, पिस्ताैल व नशीली गाेलियां बरामद

 


-पटवारी का अपहरण कर

वसूले थे 19 लाख रुपए

-एक नाबालिग युवक गिरफ्तार

कर अंबाला की बोस्टल जेल भेजा

सोनीपत, 4 अक्टूबर (हि.स.)। सोनीपत में एक महीना पहले हुए पटवारी अपहरण केस में पुलिस

ने गिरफ्तार मुख्यारोपी जगमेंद्र पहल उर्फ काला से पुलिस रिमांड के दौरान 17 लाख रुपये,तीन हथियार और 220 नशीली गोलियां बरामद की हैं। इस बीच एसएजी यूनिट सेक्टर-7 की पुलिस टीम ने

मामले में शामिल एक नाबालिग युवक को भी गिरफ्तार किया है।

शुक्रवार को पुलिस अधिकारी ने बताया कि पटवारी ओमप्रकाश मलिक

4 सितंबर को 2 बदमाशों ने अपहरण किया और ओमप्रकाश के परिजनों को फोन कर 2 करोड़ रुपए

की फिरौती मांगी। परिजनों ने अपने दोस्तों-रिश्तेदारों से पैसे जमा किए। वे 19 लाख

रुपए ही इकत्र कर पाए और किडनैपरों को पैसे दिए गए। इस मामले में सोनीपत पुलिस कमिश्नर सतेंद्र गुप्ता ने मामले

की जांच एसएजी यूनिट सेक्टर 7 की पुलिस टीम ने पटवारी अपहरण व वसूलीकांड में मुख्य

आरोपी जगमेंद्र पहल उर्फ काला निवासी गांव गुमड़ जिला सोनीपत को गिरफ्तार कर 3 दिन के

रिमांड पर लिया था। रिमांड के दौरान उसके कब्जे से 17 लाख रुपए, तीन हथियार व 220 गोलियां

बरामद की गई हैं।

सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियों

की खोजबीन करते हुए दो आरोपियों संदीप सिंदर निवासी जयसिंहपुरा जिला करनाल हाल निवासी

गांधी नगर गन्नौर जिला सोनीपत को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तार मुख्य आरोपी

जगमेंद्र पहल उर्फ काला से रिकवरी की गई है। साथ ही एक नाबालिग युवक को गिरफ्तार किया

है। उसे अंबाला की बोस्टल जेल भेजा गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना