फरीदाबाद में केंटर से 17 गायें बरामद, दो की हुई मौत

 


फरीदाबाद, 15 जून (हि.स.)। फरीदाबाद में केंटर में भरकर लाई गई 17 गायों को गौ रक्षकों ने बल्लभगढ़ के आदर्श नगर थाने के पीछे से मुक्त कराया। केंटर को भी जब्त किया गया है। बरामद गायों में 2 की मौत हो चुकी थी।

केंटर ड्राइवर व गौ तस्कर अंधेरे में फरार हो गए। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। छानबीन के बाद गायों को गौशाला भेजा गया। शनिवार को जानकारी देते हुए गौ रक्षक शिवा दहिया ने बताया कि उन्हें और उनकी टीम को शुक्रवार की रात सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश की तरफ से एक केंटर में भारी संख्या में गायों को भरकर हरियाणा के मेवात जिले में काटने के लिए ले जाया जा रहा है। उन्होंने अपनी टीम के साथ पलवल, होडल सहित फरीदाबाद की तमाम गौ रक्षकों की टीम को अलर्ट कर दिया। सभी टीमें अपने-अपने इलाके में केंटर की तलाश में जुट गई।

शिवा दहिया ने बताया कि केंटर केएमपी से होते हुए जैसे ही मुंबई बड़ोदरा एक्सप्रेस से पर चढऩे की कोशिश कर रहा था, तभी गौ रक्षकों की टीम ने उसे पहचान लिया और रुकने का इशारा किया। लेकिन चालक सहित गौ तस्कर केंटर को लेकर भागने लगे।

गौ रक्षकों की टीम ने पीछा किया तो आरोपी कई जगह टक्कर मारते हुए आदर्श नगर थाने तक पहुंचे और ठीक आदर्श नगर थाने के पीछे गायों से भरे केंटर को छोडक़र भाग गए। घटना की सूचना डायल 112 पर पुलिस को भी दी गई।

मौके पर पहुंचे पुलिस एएसआई सुरेंद्र ने बताया कि केंटर से कुल 17 गायों को बरामद किया गया है। जिनमें से दो मृत अवस्था में थी। गौ तस्कर भागने में कामयाब हो गए, जिन्हें पकडऩे के लिए क्राइम ब्रांच की टीमें गठित कर दी गई हैं। बरामद की गई जिंदा गायों को शाहपुरा स्थित गौशाला में भिजवा दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज