सोनीपत: अवैध कॉलोनियों पर चला पीला पंजा
Jun 13, 2024, 16:49 IST
सोनीपत, 13 जून (हि.स.)। जिले में अवैध कॉलोनियों और निर्माणों के खिलाफ प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए गुरुवार को गांव फतेहपुर की राजस्व संपदा में 4 एकड़ जमीन पर विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया। जिला नगर योजनाकार अधिकारी (डीटीपी) नरेश कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
डीटीपी नरेश कुमार ने बताया कि इस अभियान के तहत 3 डीपीसी, 8 बाउंड्री वाल, 2 निर्माणाधीन रिहायशी घर, और 4 निर्माणाधीन व्यावसायिक दुकानों को ध्वस्त किया गया। उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे अवैध कॉलोनियों में प्लॉट न खरीदें और अपनी मेहनत की कमाई को बर्बाद न होने दें, क्योंकि ऐसी कॉलोनियों में सरकार द्वारा किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं दी जाती।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/सुमन