जींद:परिवेदना समिति की बैठक में न आने पर तहसीलदार को नोटिस

 




जींद, 28 दिसंबर (हि.स.)। जिला परिवेदना समिति की बैठक स्थानीय डीआरडीए के सभागार में हुई। बैठक की अध्यक्षता हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने की। बैठक में समाधान के लिए कुल 16 शिकायतें रखी गईं, जिसमें से 13 परिवादों का समाधान आपसी सहमति करवा कर मौके पर ही कर दिया गया। शेष बची तीन शिकायतों का मामला जांच के लिए जिला के उच्च अधिकारियों को दे दिया गया।

झाड सेतली गांव के केसर सिंह द्वारा रखी गई शिकायत पर संज्ञान लेते हुए बिजली मंत्री ने निर्देश दिए कि प्रार्थी द्वारा रघु नगर जींद में जो जमीन खरीदी गई थी और जमीन का इंतकाल तहसीलदार जींद द्वारा नहीं किया गया था। मौके पर तहसीलदार जींद को बुलाया गया। तहसीलदार के मौके पर हाजिर न होने पर अतिरिक्त उपायुक्त को तहसीलदार के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/सुमन