सोनीपत: पशुवाड़े पर अज्ञात जानवर के हमले से 15 भेड़ों की मौत,11 घायल

 


सोनीपत, 23 मार्च (हि.स.)। गन्नौर के गांव अहीर माजरा में शुक्रवार की रात काे पशुवाड़े में किसी अज्ञात जानवर ने हमला कर दिया जिससे 15 भेड़ों को मौत हो गई और 11 को घायल हो गए।

अहीर माजरा निवासी भूप सिंह भेड़ पालन करता है। उसने अपने पशुवाड़े में 40 भेड़ रखी हुई थी। भेड़ों को पशुवाड़े में छोड़कर सोया था। शनिवार की सुबह पता चला कि बीती रात किसी अज्ञात जानवर ने उसकी भेड़ों पर हमला कर दिया, जिसमें 15 भेड़ों की मौत हो गई। इसमें 11 भेड़ बुरी तरह से घायल हो गए। भेड़ों की मौत के बाद उसके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। वह भेड़ पालन के अलावा कोई कार्य नहीं करता। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे गांव की सरपंच नेहा यादव के प्रतिनिधि नरेंद्र ने भूपसिंह को सरकार से मुआवजे की मांग कर दिलाने का आश्वासन दिया है। ग्रामीणों ने मृत भेड़ों को गांव के पास खाली जमीन में दबा दिया। भूपसिंह ने बताया कि भेड़ों की मौत से उसे करीब चार लाख रुपयों का नुकसान हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार/नरेंद्र/संजीव