सोनीपत: डीसीआरयूएसटी के 14विद्यार्थियों को मिला प्लेसमेंट
सोनीपत, 26 जुलाई (हि.स.)। दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय,मुरथल
के 14 विद्यार्थियों को विभिन्न कंपनियों में प्लेसमेंट हुई है। विद्यार्थियों के लिए
5.41 लाख रुपए तक का पैकेज होती है। कुलपति प्रो.श्रीप्रकाश सिंह ने चयनित विद्यार्थियों
को शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
अंतिम वर्ष के छात्रों का यह सपना होता है कि उसे कैंपस प्लेसमेंट
के द्वारा संस्थान में आने वाली प्रतिष्ठित संगठन में नौकरी मिले।शुक्रवार को कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश सिंह की इच्छा
है कि विश्वविद्यालय में प्लेसमेंट सेल का विस्तार किया जाए ताकि विश्वविद्यालय के
अधिक से अधिक छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा अच्छे संस्थाओं में नौकरी मिले।
उन्होंने ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट इंचार्ज को निर्देश दिया कि छात्रों के लिए आवश्यक
कौशल से लैस करने के लिए प्री-प्लेसमेंट सत्र आयोजित किए जाए ताकि छात्रों को प्लेसमेंट
में बेहतर परिणाम प्राप्त करने में मदद मिल सके।
विश्वविद्यालय के रोजगार एवं प्रशिक्षण अधिकारी प्रो.सुरेश
वर्मा ने कहा कि विश्वविद्यालय में कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। कंपनियों की
कड़ी चयन प्रक्रिया के बाद सेन्मर ग्रुप में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के गौरव का 4.89
लाख रुपए का वार्षिक पैकेज मिला है। टेक्नि प्लास्ट में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के निखिल,
अनुज व सोमनाथ को 3.1 लाख रुपए का वार्षिक पैकेज मिला।
वे स्पायर इडी टेक में इलैक्ट्रोनिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग
मुस्कान, प्रियांशु, रेनु व कमल किशोर, मेकेनिकल इंजीनियरिंग साहिल, बीसीए की तनिषा,
एमबीए के हिमांशी, शाहनवाज व कीर्ति को 5.41 लाख रुपए का वार्षिक पैकेज मिला।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / SANJEEV SHARMA