सोनीपत: नेशनल पेंचक सिलात चैम्पियनशिप में 14 पदक विजेताओं का स्वागत

 


सोनीपत, 24 फरवरी (हि.स.)। महाराष्ट्र के नांदेड में आयोजित हुए 7वें नेशनल पेंचक सिलात फेडरेशन कप एवं फस्ट ऑल इंडिया पेंचक सिलात चैम्पिश्नशिप खरखौदा के खिलाड़ियों ने 8 स्वर्ण पदक, 4 रजत पदक व 2 कांस्य पदक सहित 14 पदक जीतकर हरियाणा प्रदेश का नाम रोशन किया है। प्रताप स्कूल खरखौदा में शनिवार को पहुंचने पर पदक विजेता खिलाड़ियों का स्वागत किया गया।

पदक विजेताओं में फेडरेशन कप में सीनियर वर्ग में अभिषेक 75 ने कांस्य पदक, जूनियर वर्ग में कुनाल राठी 51, मोहित मलिक 79, अनिकेत 75 ने स्वर्ण पदक, गौतम व निखिल डबास ने रजत पदक, नेशनल चैम्पियनशिप में जूनियर वर्ग में दिवस दीपेन्द्र, मोहित मलिक, अनिकेत, गौतम ने गोल्ड, कुनाल राठी व निखिल डबास ने रजत पदक व सब जूनियर वर्ग में हर्षित ने स्वर्ण पदक जीते हैं।

पेंचक सिलात कोच जगमेन्द्र पांचाल ने बताया कि पहले भी नेशनल लेवल पर पदक प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं। भविष्य में ये खिलाड़ी और भी अच्छा प्रदर्शन कर भारतवर्ष का नाम रोशन करेंगे। प्रताप स्कूल के खिलाड़ी पेंचक सिलात के खिलाड़ी नेशनल लेवल पर 61 पदक प्राप्त कर चुके हैं। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने खेल निदेशक प्रताप स्कूल, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया व पेंचक सिलात कोच जगमेन्द्र पांचाल ने स्वागत किया। बेहतर भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव