प्रॉपर्टी डीलर अनुज के शरीर में मिलीं छह गोलियां व 18 घाव

 


- पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा शव

- पिता की शिकायत पर तीन अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज

झज्जर, 10 मई (हि.स.)। शहर में बहादुरगढ़ रोड पर पंजाबी रसोई के पास गुरुवार की रात कार्यालय में बैठे प्रॉपर्टी डीलर की ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी गई थी। पाेस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार प्रॉपर्टी डीलर के शरीर से छह गोलियां निकाली गईं जबकि उसके शरीर पर 18 घाव मिले। पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

घटनास्थल पर मौजूद मृतक के दोस्तों ने पुलिस को बताया कि गुरुवार की रात बहादुरगढ़ रोड कार्यालय पर प्रॉपर्टी डीलर अनुज के साथ बैठे थे। तभी एक बाइक पर तीन नकाबपोश युवक उसके कार्यालय में घुस आए और अनुज को गालियां देने लगे। अनुज जैसे ही खड़ा हुआ तभी आरोपितों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। अनुज के साथ कार्यालय में मौजूद तीनों दोस्तों ने इधर-उधर होकर अपनी जान बचाई। दोस्तों ने बताया कि आरोपियों का टारगेट केवल अनुज ही था, इसलिए उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गई। घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए। इसके बाद अनुज को सरकारी अस्पताल लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने इस मामले में मृतक के पिता वार्ड नंबर-4 के घोषीयान मोहल्ला निवासी सतपाल की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मौके से 14 राउंड के खोल बरामद हुए हैं। शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम एक बोर्ड के नेतृत्व में किया गया। पोस्टमार्टम के दौरान वीडियोग्राफी भी पुलिस ने कराई। पोस्टमार्टम के अनुसार अनुज के दो गोलियां गर्दन के पिछले हिस्से, दो गोली कंधे और दो गोली जांघ में मिली और उसके शरीर पर 18 घाव मिले। शुक्रवार शाम को शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। मृतक का भाई दीपक शादीशुदा है, जबकि अनुज की शादी की बातचीत चल रही थी।

हिन्दुस्थान समाचार/शील

/सुनील