सोनीपत: चरखी दादरी से डस्ट लेकर जाते ट्रक चालक से दस हजार लूटे
-बोलेरो सवार 6 युवकों ने ट्रक से खींचा मारपीट की और नगदी लूटी
सोनीपत, 1 फरवरी (हि.स.)। सोनीपत में बुधवार की रात को बोलेरो सवार छह युवकों ने हाईवा 18 टायरों की गाड़ी में चरखी दादरी से बागपत के लिए डस्ट ले कर जा रहे चालक से मारपीट की और उसके दस हजार रुपये लूट लिए। इस घटना को लेकर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। जिसे देख लुटेरे भाग गए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
सोनीपत के गांव गंगाना निवासी विकास ने खरखौदा थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने 18 टायर के ट्रक हाइवा को चरखी दादरी से डस्ट भरकर बागपत जा रहा था। जब पिपली गांव पार करने के बाद कनक ढाबा से पहले टाटा सर्विस सेंटर के सामने पहुंचा तो पीछे से एक बोलेरो गाडी में से दो-तीन लड़के उतरे और उसको सीट से खींच कर नीचे उतारा, उसके मुंह, आंख व कमर पर लात घुंसे से हमला करना शुरु कर दिया। एक लड़के ने उसकी जेब में से 10 हजार रुपए निकाले। विरोध करने पर बोलेरो में से बाकी चार-पांच लड़के और उतरे उन्होंने भी उसके साथ मारपीट करनी शुरु की। सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गईइसको देख कर युवक अपनी बोलेरो गाड़ी में सवार होकर भाग गए। उनकी बोलेरो का नंबर नोट कर लिया।
थाना खरखौदा के जांच अधिकारी एसआई विजयपाल ने बताया कि रात को सूचना मिली थी कि कुछ युवकों ने एक युवक के साथ मारपीट की है। वे पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर गए वहां पर विकास मिला। उसने पुलिस को मारपीट व लूटपाट की जानकारी दी। पुलिस ने युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र /