झज्जर पुलिस ने किया मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश, दो आरोपी काबू

 


-गिरफ्त में आए आरोपियों की निशानदेही पर चोरीशुदा 10 मोटरसाइकिलें बरामद

झज्जर, 23 अक्टूबर (हि.स.)। जिला पुलिस के एंटी नारकोटिक सेल झज्जर की टीम ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरफ्त में आए चोर गिरोह की निशानदेही पर उनके कब्जे से चोरीशुदा 10 मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं। यह गिरोह झज्जर, रोहतक व रेवाड़ी जिलों से बाइक चोरी करता था। यह गिरोह अधिकतर स्प्लेंडर बाइक चोरी करता था।सोमवार को पुलिस अधीक्षक ने पत्रकार वार्ता में एसपी डॉ. अर्पित जैन ने बाइक चोर गिरोह के कारनामों की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि उप निरीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में एंटी नारकोटिक सेल झज्जर की टीम ने दो आरोपियों को काबू करके मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पहले मुख्य सिपाही संदीप कुमार की टीम ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक आरोपी को काबू किया था। पूछताछ में उसकी पहचान जिला झज्जर के गांव हुमायूंपुर निवासी साहिल के तौर पर हुई। प्राथमिक पूछताछ में आरोपी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर मोटरसाइकिल चोरी की अनेक वारदातों को अंजाम देने वाले खुलासा किया था। जिस पर पुलिस टीम ने वारदात के दूसरे आरोपी रेवाड़ी जिला के गांव सुरेहली निवासी गूगन उर्फ गूगा को काबू किया गया। आरोपियों से पूछताछ में मोटरसाइकिल चोरी की 11 वारदातों का खुलासा हुआ।

आरोपियों ने 06 मोटरसाइकिल जिला झज्जर, एक जिला रेवाड़ी और 04 जिला रोहतक के अलग-अलग स्थानों से चोरी की थी। पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ में आरोपियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से चोरीशुदा 10 मोटरसाइकिलें बरामद हुईं। इन सभी बाइकों को बरामद कर लिया गया है।

1. आरोपियों ने इसी साल 5 अक्टूबर को पंजाब एंड सिंध बैंक झज्जर के सामने से एक यामाहा मोटर साइकिल चोरी की।

2. अक्टूबर 2023 में झज्जर के भगत सिंह चौक से एक स्प्लेंडर मोटरसाइकल चोरी की।

3. जून 2023 में विशाल मेगा मार्ट बहादुरगढ़ से एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल चोरी की थी।

4. जुलाई 2023 में झज्जर से जहाजगढ़ रोड पर एक स्थान से स्प्लेंडर मोटरसाइकिल चोरी की।

5. सितंबर 2023 में झज्जर के पुराना बस अड्डा से एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल चोरी की।

6. सितंबर 2023 में पीजीआईएमएस रोहतक से एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल चोरी की।

7. जुलाई 2023 में रोहतक में हिसार बाईपास से एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल चोरी की।

8. सितंबर 2023 में बेरी बस अड्डा से एक सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल चोरी की थी।

9. सितंबर 2023 में रेवाड़ी जिला के कोसली रेलवे स्टेशन के पास से एक विक्रांता मोटरसाइकिल चोरी की।

10. सितंबर 2023 में छुछकवास से एक एचएफ डीलक्स मोटर साइकिल चोरी की थी।

11. फरवरी 2023 में रोहतक के शीला बाइपास से एक पल्सर मोटर साइकिल चोरी की।

हिन्दुस्थान समाचार/ शील/संजीव