फतेहाबाद: बस अड्डे पर व्यक्ति की जेब से 1 लाख 16 हजार चोरी
फतेहाबाद, 6 दिसम्बर (हि.स.)। फतेहाबाद के पुराने बस अड्डे पर एक व्यक्ति की जेब से 1 लाख 16 हजार 500 रुपये की नकदी चोरी होने का मामला सामने आया है। इस बारे में पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव अयाल्की निवासी जगदीश ने कहा है कि गत दिवस वो अपने बेटे विशाल के साथ फतेहाबाद के पुराना बस अड्डे पर गांव अयाल्की जाने के लिए खड़े थे, थोड़ी देर के बाद जब बस आई तो जैसे ही वह बस में चढ़ने लगा तो बस में भीड़ अधिक होने के कारण जब उसने कुर्ते की जेब में हाथ डाला, उसकी जेब में से 1 लाख 16 हजार 500 रुपये की राशि, जोकि सभी 500-500 के नोट थे, गायब मिली। वह यह राशि बैंक से निकलवा कर लाया था। उसने आरोप लगाया कि बस में चढ़ते समय खिड़की के पास ही भीड़ अधिक होने के कारण अज्ञात युवक ने उसकी जेब से यह राशि चोरी की है। इस पर पहले उसने आसपास तलाश की लेकिन जब चोर के बारे कुछ पता नहीं चला तो, उसने इस बारे में पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/संजीव