स्पेशल सेल ने अंतरराज्यीय हथियार तस्करी गिरोह का सदस्य दबोचा, 11 पिस्टल बरामद
नई दिल्ली, 13 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली और एनसीआर में अपराधियों तक पहुंच रहे अवैध हथियारों की सप्लाई लाइन पर स्पेशल सेल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय हथियार तस्करी गिरोह के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया है। आरोपित के कब्जे से .32 बोर की 11 सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल और 11 अतिरिक्त मैगजीन बरामद की गई हैं। ये हथियार मध्य प्रदेश से लाकर दिल्ली-एनसीआर के अपराधियों को सप्लाई किए जाने थे।
स्पेशल सेल (सदर्न रेंज) के पुलिस उपायुक्त आलाप पटेल ने शनिवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपित की पहचान मुरैना (मध्य प्रदेश) निवासी मानपाल (22) के रूप में हुई है। आरोपित एमपी के हथियार सप्लायरों से पिस्टल खरीदकर दिल्ली और एनसीआर के बदमाशों तक पहुंचाने का काम करता था। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि स्पेशल सेल को लगातार सूचना मिल रही थी कि दिल्ली-एनसीआर के गैंगस्टर और कुख्यात अपराधी मध्य प्रदेश के हथियार निर्माताओं और डीलरों से अत्याधुनिक पिस्टल मंगवा रहे हैं। इसी कड़ी में इंस्पेक्टर रणजीत सिंह और इंस्पेक्टर संजय कुमार के नेतृत्व में टीम ने करीब एक महीने तक नेटवर्क पर नजर रखी और गिरोह के कुछ सदस्यों की पहचान की।.
पुलिस उपायुक्त के अनुसार 9 दिसंबर को स्पेशल सेल को पुख्ता सूचना मिली कि मानपाल हथियारों की खेप लेकर मध्य प्रदेश के सेंधवा से दिल्ली आ रहा है और सराय काले खां इलाके में डिलीवरी देने वाला है। इसके बाद टीम ने मौके पर जाल बिछाया और देर रात आरोपित को घेरकर दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से 11 सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल और 11 मैगजीन बरामद की गईं। पूछताछ में आरोपित ने खुलासा किया कि वह पहले भी मध्य प्रदेश से 25 से अधिक पिस्टल लाकर दिल्ली-एनसीआर में अपराधियों को सप्लाई कर चुका है। बरामद हथियार भी बदमाशों तक पहुंचाए जाने थे। फिलहाल पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों और एमपी स्थित हथियार सप्लायरों की तलाश में जुटी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी