रंजिशन प्रॉपर्टी डीलर की हत्या

 


नई दिल्ली, 3 नवंबर (हि.स.)। कंझावला इलाके में बीती रात आपसी रंजिश में एक प्रापर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद हत्यारे मौके पर से फरार हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। इस मामले में पुलिस ने इलाके के कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हत्या के पीछे प्रॉपर्टी विवाद या फिर कोई क्रिमिनल कनेक्शन था।

पुलिस ने बताया कि बीती रात कंझावला पुलिस को पूठ खुर्द इलाके में एक युवक को गोली मारने की पीसीआर कॉल मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची। सड़क़ किनारे कार खड़ी थी, जिसके पास ही युवक खून से लथपथ पड़ा था। युवक को दो गोली लगी थी, जो नजदीक से चलाई गई थी। पुलिस ने कारतूस के खोल बरामद करके युवक को तुरंत नजदीक के रोहिणी स्थित अग्रसेन इंटरनेशनल अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने कार और उसके पास से मिले दस्तावेजों की सहायता से उसके परिवार को वारदात की जानकारी दी। उन्होंने मौके पर पहुंचकर मृतक की पहचान पूठ खुर्द के रहने वाले अजय डबास(26) के रूप में की। जो प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था। परिवार में माता पिता और दो भाई हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शुरुआती जांच में परिवार वालों से पता चला है कि अजय का दो दिन पहले बवाना में कुछ लड़कों से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। वो लडक़े कौन थे, उनको नहीं पता। पुलिस अजय के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल और वारदात के वक्त फोन का डंप डाटा खंगालकर आरोपितों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने उस रूट पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी कब्जे में लिया है। फुटेज में दिखाई देने वाले हर एक वाहन के बारे में जानकारी लेने की कोशिश की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ अश्वनी/दधिबल