मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बारापूला ब्रिज फेज-3 के निर्माण कार्यों और सुनहरी पुल नाला के डी-सिल्टिंग का किया निरीक्षण
नई दिल्ली, 16 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को बारापूला ब्रिज फेज-3 के निर्माण कार्यों और सुनहरी पुल नाला के डी-सिल्टिंग का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ प्रगति कार्यों की समीक्षा भी की।
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि आज हम बारापुला नाले पर हैं, जहां सरकार बनने के बाद से कई बार आ चुके हैं, क्योंकि जब भी बारिश होती थी, इसके आस-पास की सभी कॉलोनियों में पानी भर जाता था। उन्होंने बताया कि सरकार ने इस नाले की गाद निकालने का काम कई बार किया है यह नाला 2010 में बनाया गया था, लेकिन इसके निस्तारण के लिए कहीं भी कोई आउटलेट नहीं था ताकि इसे साफ किया जा सके।
गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में जलभराव की समस्या हो या प्रदूषण की समस्या हो, सरकार इन सभी समस्याओं का समाधान कर रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग पिछली सरकारों की गलतियों का नतीजा भुगत रहे हैं, जिसे वर्तमान में ठीक करने की कोशिश की जा रही है।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने सुनहरी पुल नाला के डी-सिल्टिंग कार्यों का निरीक्षण करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार राजधानी के सभी प्रमुख नालों की डी-सिल्टिंग सुनिश्चित कर रही है, ताकि यमुना नदी में प्रदूषित जल के प्रवाह को नियंत्रित किया जा सके और पर्यावरण संरक्षण को मजबूती मिले।
मुख्यमंत्री ने पिछली सरकारों पर आरोप लगातें हुए कहा कि अगर पिछली सरकारों ने कुछ किया होता, तो दिल्ली को यह दिन नहीं देखना पड़ता। उन्होने कहा कि पिछली सरकारों ने भ्रष्टाचार करने के अलावा कोई काम नही किया। लेकिन भाजपा के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। ताकि प्रदेश की जनता को किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े।
इस अवसर पर कैबिनेट सहयोगी प्रवेश साहिब सिंह एवं संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी