मुख्यमंत्री आतिशी से लेकर मंत्रियों ने लिया दिल्ली की टूटी सड़कों का जायजा
नई दिल्ली, 30 सितंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री आतिशी समेत दिल्ली सरकार के मंत्रियों ने सोमवार सुबह दिल्ली में सड़कों का निरीक्षण शुरू कर दिया। एक हफ्ते तक सड़कों का निरीक्षण किया जाएगा। इसके बाद सड़कों की मरम्मत का काम शुरू होगा। दीपावली तक दिल्ली की पीडब्ल्यूडी के अधीन आने वाली 1400 किलोमीटर सड़कों की मरम्मत कार्य का लक्ष्य रखा गया है।
मुख्यमंत्री आतिशी ने सोमवार सुबह ओखला औद्योगिक इलाके में पीडब्ल्यूडी की सड़कों का निरीक्षण किया। आतिशी ने कहा कि दो दिनों तक अरविंद केजरीवाल और उन्होंने दिल्ली की सड़कों का निरीक्षण किया और पाया कि सड़कों की हालत बहुत खराब है। अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के सभी विधायकों और मंत्रियों से आह्वान किया है कि वे जल्द से जल्द दिल्ली की सड़कों को ठीक कराने का काम करें। मुख्यमंत्री ने दक्षिण और दक्षिण-पूर्वी दिल्ली की सड़कों के निरीक्षण और ठीक कराने की जिम्मेदारी ली है।
सड़कों के निरीक्षण को लेकर मुख्यमंत्री आतिशी ने एक्स पर पोस्ट साझा कर कहा कि दिल्ली में पीडब्ल्यूडी की सभी सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने की दिशा में आज सुबह 6 बजे से दिल्ली सरकार का पूरा कैबिनेट ग्राउंड जीरो पर उतर कर सड़कों का निरीक्षण कर रहा है। इस क्रम में एनएसआईसी ओखला, मोदी मिल फ्लाइओवर, चिराग दिल्ली, तुगलकाबाद एक्सटेंशन, मथुरा रोड, आश्रम चौक व अंडरपास की सड़कों का निरीक्षण किया। ये सभी सड़कें जर्जर हाल में हैं और जगह-जगह गड्ढे होने के कारण लोगों की यहां ट्रैफिक की समस्या का सामना करना पड़ता है। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए है कि युद्धस्तर पर सड़क पर जरूरी सभी रिपेयर किए जाएं।
इसी क्रम में पूर्वी दिल्ली की सड़कों का निरीक्षण मंत्री सौरभ भारद्वाज, उत्तर-पूर्वी दिल्ली की सड़कों का निरीक्षण मंत्री गोपाल राय, मध्य और नई दिल्ली जिलों की सड़कों का निरीक्षण मंत्री इमरान हुसैन, दक्षिण-पश्चिम और बाहरी दिल्ली की सड़कों का निरीक्षण मंत्री कैलाश गहलोत और उत्तर-पश्चिम दिल्ली की सड़कों के निरीक्षण की जिम्मेदारी मंत्री मुकेश अहलावत को दी गई है। अगले 3-4 महीनों में सभी सड़कें दुरुस्त किए जाने का सरकार ने लक्ष्य रखा है। मंत्री आतिशी ने दावा किया है कि दिवाली तक दिल्ली के लोगों को गड्ढा मुक्त सड़कें देने की कोशिश करेंगे।
दिल्ली के पटपड़गंज से विधायक और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी अपनी विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का निरीक्षण किया। पटपड़गंज इलाका ईस्ट दिल्ली में आता है और ईस्ट दिल्ली की सड़कों के निरीक्षण की जिम्मेदारी दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने ली है। सौरभ भारद्वाज और मनीष सिसोदिया ने सड़कों का निरीक्षण किया।
उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री आतिशी के साथ दिल्ली की टूटी सड़कों का निरीक्षण किया था। जिसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर टूटी सड़कों को जल्द ठीक करने की मांग की थी। इस पर मुख्यमंत्री आतिशी ने रविवार को दिल्ली सचिवालय में सभी मंत्रियों और पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के साथ बैठक की थी। बैठक में निर्णय लिया गया था कि सभी मंत्री स्थानीय विधायकों के साथ दिल्ली की टूटी हुई सड़कों का निरीक्षण करेंगे। साथ में पीडब्ल्यूडी के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे जिससे सड़कों के टूटने की वजह का पता लगाया जा सके और जल्द मरम्मत कार्य शुरू हो।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी