ब्लिंकइट डिलीवरी बॉय पर जूते चोरी करने का आरोप, मामला दर्ज

 

नई दिल्ली, 25 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली के चाणक्यपुरी थाना क्षेत्र स्थित अशोक पुलिस लाइन में जूतों की चोरी का एक मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता भावना शर्मा ने आरोप लगाया है कि उनके घर के बाहर रखे जूते एक ब्लिंकइट डिलीवरी बॉय ने चाेरी किया है। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस काे दी शिकायत में पीड़िता भावना शर्मा ने बताया कि वह परिवार के साथ फ्लैट नंबर-32, अशोक पुलिस लाइन, चाणक्यपुरी में रहती है। शिकायत में पुलिस को बताया कि 23 दिसंबर की सुबह करीब 10:10 बजे जब वह मॉर्निंग वॉक के लिए निकलीं, तो घर के बाहर रखे उनके जूते गायब मिले। पहले उन्होंने नौकरानी से पूछताछ की, लेकिन जूतों का कोई सुराग नहीं मिला।

इसके बाद उन्होंने अपने घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली। फुटेज में 22 दिसंबर की दोपहर करीब 1:45 बजे एक ब्लिंकइट डिलीवरी बॉय को पड़ोसी के घर डिलीवरी देने के बाद उनके घर के बाहर से जूते उठाकर ले जाते हुए देखा गया। घटना की पुष्टि होते ही पीड़िता ने तुरंत पीसीआर कॉल कर पुलिस को सूचना दी और ब्लिंकइट कंपनी में भी शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद वह मालचा मार्ग स्थित ब्लिंकइट डिलीवरी कार्यालय पहुंचीं। जहां उन्होंने कथित डिलीवरी बॉय की पहचान की। आरोपित हर्ष पुत्र को पीसीआर वैन के माध्यम से चाणक्यपुरी थाने लाया गया। पुलिस के अनुसार शिकायत के आधार पर आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। घटना का स्थान फ्लैट नंबर-32, अशोक पुलिस लाइन, चाणक्यपुरी बताया गया है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। पीड़िता ने जांच में पूरा सहयोग करने और आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने की बात कही है।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी