बाथरूम में मिला दिल्ली जल बोर्ड कर्मचारी का शव
नई दिल्ली, 4 नवंबर (हि.स.)। रोहिणी जिले के बेगमपुर इलाके में सोमवार दोपहर एक बुजुर्ग की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया है। जांच में मृतक की पहचान सुरेश राठी (59)के रूप में हुई है।
पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर जांच कर रही है। रोहिणी जिले पुलिस उपायुक्त राजीव रंजन ने बताया कि बेगमपुर थाना को दोपहर करीब 3:30 बजे पीसीआर पर हत्या की सूचना मिली। पुलिस काे कॉलर ने बताया कि पिता का मर्डर हो गया है। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो एक फ्लैट के बाथरूम में 59 वर्षीय व्यक्ति का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला।
जांच में मृतक की पॉकेट-16, सेक्टर-24 रोहिणी निवासी सुरेश कुमार राठी के रूप में हुई। सुरेश दिल्ली जल बोर्ड में कार्यरत थे। पूछताछ में मृतक के बेटे अंकुर राठी ने पुलिस को बताया कि उसके पिता दो दिनों से घर नहीं लौटे थे और फोन भी नहीं उठा रहे थे। जब वह पिता के दूसरे फ्लैट पर पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद मिला।
घर की चाबी लाकर उसने ताला खोला तो बाथरूम में पिता का शव मिला। पुलिस ने बताया कि मृतक के गले के दाहिनी ओर धारदार हथियार से हमला किया गया था। मौके पर क्राइम टीम और फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। शव को पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल भेजा गया है। पुलिस के अनुसार, सुरेश राठी की पत्नी अनीता राठी (55) गृहिणी हैं। फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर मामले की जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी