धौला कुआं–धारूहेड़ा के बीच नई ई-बस सेवा का होगा शुभारंभ होगा, डीटीसी के बेड़े में 100 नई इलेक्ट्रिक बसें होंगी शामिल

 


नई दिल्ली, 17 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और दिल्ली के परिवहन मंत्री डॉक्टर पंकज कुमार सिंह गुरुवार को दिल्ली के धौला कुआं से धारूहेड़ा (हरियाणा) के बीच नई इलेक्ट्रिक अंतरराज्यीय बस सेवा का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही दिल्ली परिवहन विभाग (डीटीसी) के बेड़े में 100 नई इलेक्ट्रिक बसों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।

राजधानी दिल्ली में सरकार के गठन के बाद शुरू की गई महाराणा प्रताप आईएसबीटी से बड़ौत (उत्तर प्रदेश) तक और महाराणा प्रताप आईएसबीटी से सोनीपत (हरियाणा) तक के रूट पर सफलतापूर्वक संचालित हो रही इलेक्ट्रिक अंतर्राज्यीय बस सेवाओं के बाद डीटीसी अब धौला कुआं से धारूहेड़ा रूट पर इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू कर रही है।

नई ई-बस सेवा के तहत डीटीसी इस नए बस रूट पर प्रत्येक शिफ्ट में तीन इलेक्ट्रिक बसों का संचालन करेगा, जिससे दैनिक यात्रियों को निजी वाहनों के मुकाबले आरामदायक, सुरक्षित, विश्वसनीय और किफायती बस यात्रा का शानदार विकल्प उपलब्ध होगा।

धौला कुआं–धारूहेड़ा इलेक्ट्रिक बस सेवा निर्धारित समय-सारणी के अनुसार संचालित होगी। दिल्ली के धौला कुआं से धारूहेड़ा के लिए रोजाना यह बसें सुबह के 06:30 बजे, 07:00 बजे, 07:30 बजे के साथ दोपहर के 2.45 बजे, 3.15 बजे और 3 बजकर 45 मिनट पर चलेंगी। वहीं धारूहेड़ा (हरियाणा) से धौला कुआं (दिल्ली) के लिए बसें सुबह 09:45 बजे, 10:15 बजे, 10:45 बजे के साथ शाम 18:00 बजे, 18:30 बजे और 19:00 बजे संचालित होंगी, जिससे पीक आवर और नॉन-पीक आवर दोनों समय में यात्रियों को सस्ती और सुगम बस सुविधा मिलेगी।

यह नया बस रूट धौला कुआं, एचआर राजोकरी बॉर्डर, गुरुग्राम, खेड़की दौला, रामपुरा, मानेसर, पंचगांव, व्यासपुर वाईएनआर, सिधरावली और धारूहेड़ा जैसे प्रमुख स्थानों से होकर गुजरेगा। नई ई-बस सेवा से धारूहेड़ा, मानेसर और गुरुग्राम के आसपास रहने वाले और ऑफिस आने जाने वाले कर्मचारियों, छात्रों और औद्योगिक श्रमिकों को विशेष रूप से लाभ मिलेगा साथ ही धौला कुआं के जरिए राजधानी दिल्ली से भी निर्बाध बस कनेक्टिविटी सुनिश्चित होगी।

नई अंतर्राज्यीय बस सेवा के अतिरिक्त डीटीसी के बेड़े में 100 नई इलेक्ट्रिक बसें शामिल की जाएंगी, जिससे राजधानी दिल्ली में क्लीन सार्वजनिक परिवहन की कनेक्टिविट और तेज होगी। ये लो-फ्लोर, वातानुकूलित बसें दैनिक यात्रियों के आराम को ध्यान में रखते हुए डिजाइन की गई हैं, जिनमें सीसीटीवी कैमरे, पैनिक बटन, रियल-टाइम वाहन ट्रैकिंग सिस्टम, दिव्यांगजनों के लिए विशेष सुविधाएं जैसे कई आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं।

दिल्ली के परिवहन मंत्री ने कहा कि गुरुवार को नई बसों का शुभारंभ स्वच्छ, विश्वसनीय और किफायती सार्वजनिक परिवहन के विस्तार की दिशा में हमारी सरकार का एक और महत्वपूर्ण कदम है। नई धौला कुआं–धारूहेड़ा इलेक्ट्रिक बस सेवा और नई 100 ई-बसों का डीटीसी के बेड़े में शामिल होने से लास्ट माइल कनेक्टिविटी सुधारने, प्रदूषण कम करने और नागरिकों को सुरक्षित और आधुनिक यात्रा विकल्प उपलब्ध कराने पर हमारी प्रतिबद्घता को दर्शाता है। डीटीसी उन अंतरराज्यीय कॉरिडोरों पर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को और मजबूत करता रहेगा, जिन रूट पर लगातार बस की मांग बढ़ रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव