अंतरराज्यीय साइबर ठगी से जुड़े म्यूल बैंक खातों का भंडाफोड़, दो आरोपित गिरफ्तार
नई दिल्ली, 13 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली पुलिस के ऑपरेशन साइबर हॉक–2.0 के तहत साइबर अपराध पर शिकंजा कसते हुए थाना राजेंद्र नगर पुलिस ने अंतरराज्यीय साइबर ठगी से जुड़े म्यूल बैंक खातों का खुलासा किया है। कार्रवाई के दौरान तीन बैंक खातों में 1.08 लाख रुपये की ठगी की रकम का पता लगाया गया है। इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि मुख्य आरोपित की तलाश जारी है।
पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, साइबर पुलिस स्टेशन के माध्यम से एनसीआरपी पोर्टल से संदिग्ध म्यूल खातों की जानकारी प्राप्त हुई थी। राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बैंकों के खातों की जांच के दौरान उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक का एक खाता सामने आया, जिसमें 19 नवंबर 2025 को 50 हजार रुपये की संदिग्ध रकम जमा हुई थी। यह राशि बेंगलुरु निवासी एक शिकायतकर्ता से ठगी गई थी, जिसे फर्जी अंतरराष्ट्रीय कस्टम अधिकारी बनकर कॉल किया गया था। पीड़ित से कुल 3.50 लाख रुपये की ठगी की गई थी। इस संबंध में बेंगलुरु सिटी के क्राइम थाने में मामला दर्ज है।
एसीपी करोल बाग आशीष कुमार और इंस्पेक्टर सनी कुमार के निर्देशन में एसआई विकेश के नेतृत्व में गठित टीम ने तकनीकी विश्लेषण और स्थानीय जांच के बाद आरोपी तक पहुंच बनाई। जांच में खाता धारक की पहचान मिशु सचदेवा (19) निवासी रंजीत नगर के रूप में हुई, जो ऑनलाइन माध्यम से बीबीए की पढ़ाई कर रहा है। उसे उसके घर से हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान मिशु ने बताया कि उसने 15–20 दिन पहले बैंक खाता खुलवाया था और उसे अपने दोस्त प्रांशु के जरिए राहुल उर्फ हैप्पी को सौंप दिया था। बदले में उसे हर खाते के लिए 5 हजार रुपये देने का लालच दिया गया था। आरोपी ने कबूल किया कि उसने अलग-अलग बैंकों में पांच खाते और अपने नाम से पांच सिम कार्ड भी खुलवाए थे, जिन्हें ठगी के लिए इस्तेमाल किया गया। जांच में सामने आया कि कोटक महिंद्रा बैंक खाते में 49,500 रुपये, केनरा बैंक खाते में 9,000 रुपये और उत्कर्ष बैंक खाते में 50,000 रुपये की ठगी की रकम जमा हुई थी। शेष दो खातों की जांच जारी है। इस मामले में मिशु सचदेवा और प्रांशु (19) निवासी वेस्ट पटेल नगर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अब राहुल उर्फ हैप्पी सहित अन्य पीड़ितों की पहचान में जुटी है। दिल्ली पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने बैंक खाते और सिम किसी को न दें और साइबर ठगी से सतर्क रहें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी