नियमों का उल्लंघन करने वाले प्रतिष्ठान के प्रति शून्य सहनशीलता की नीति अपनाई जाएगी : एमसीडी

 


नई दिल्ली, 24 दिसंबर (हि.स.)। स्थायी समिति की अध्यक्ष सत्या शर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित बैठक में प्रदूषण नियंत्रण, आवारा पशुओं की समस्या, शिक्षकों के तबादले, निजी विद्यालयों की मान्यता तथा अवैध रूप से संचालित होटल, बार एवं रेस्टोरेंट जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में उपस्थित पार्षदों द्वारा दिए गए सुझावों पर समिति ने गंभीरता से विचार-विमर्श किया और संबंधित अधिकारियों को ठोस, समयबद्ध एवं परिणाम-आधारित कार्रवाई सुनिश्चित करने के स्पष्ट निर्देश दिए।

बैठक में अध्यक्ष सत्या शर्मा ने कहा कि दिल्ली में अवैध रूप से संचालित होटल, बार एवं रेस्टोरेंट पर की जा रही कार्रवाइयों की विस्तृत रिपोर्ट समिति के समक्ष प्रस्तुत की जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन प्रतिष्ठानों के लाइसेंस नवीनीकृत हैं और जो बिना अनुमति या नियमों के उल्लंघन के संचालित हो रहे हैं, उनकी स्पष्ट पहचान की जाए तथा अवैध प्रतिष्ठानों के विरुद्ध सख़्त से सख़्त और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि नियमों का उल्लंघन करने वाले किसी भी प्रतिष्ठान के प्रति शून्य सहनशीलता की नीति अपनाई जाएगी और नागरिकों के स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं सुविधा से जुड़े मामलों में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी।

बैठक में अधिकारियों द्वारा बताया गया है कि अवैध होटल, बार एवं रेस्टोरेंट ख़िलाफ़ कार्रवाई की जा रही है। साथ ही, निगम द्वारा निजी प्राइमरी स्कूलों को मान्यता प्रदान करने के संबंध एक समिति के गठन जाएगा ताकि केवल नियमों एवं मानकों का पालन करने वाले विद्यालयों को ही मान्यता दी जा सके और शिक्षा की गुणवत्ता सुनिश्चित हो।

इसके अतिरिक्त अध्यक्ष ने निर्देश दिए कि बैठक में पार्षदों द्वारा पूछे गए सभी प्रश्नों का उत्तर संबंधित अधिकारी पूर्ण जिम्मेदारी के साथ लिखित रूप में उपलब्ध कराएं, जिससे पारदर्शिता एवं जवाबदेही सुनिश्चित की जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी