उत्तर-पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट के लिए भाजपा उम्मीदवार योगेंद्र चंदोलिया ने किया नामांकन
नई दिल्ली, 29 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर-पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार योगेंद्र चंदोलिया ने सोमवार को कंझावला स्थित डीएम कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया। उन्हें समर्थन देने के लिए राजस्थान के उप मुख्यमंत्री डॉ.प्रेमचंद बैरवा, दिल्ली लोकसभा चुनाव प्रभारी ओमप्रकाश धनखड़, सहप्रभारी अलका गुर्जर, दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्दर सचदेवा शामिल हुए।
मंगोलपुरी से सुल्तानपुरी होते हुए कंझावला पहुंचने के लिए हजारों भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक गांव-देहात से टैक्टरों में बैठकर अपनी पारंपरिक पोशाक और वाद्ययंत्रों के साथ सैकड़ों महिलाएं और पुरुष नाचते - गाते हुए आए। नामांकन रैली में अनधिकृत कालोनियों,सेवा बस्तियों, री सेटलमेंट कालोनियों,फ्लैटों और पॉश कालोनियों से भी समर्थक निराली पोशाकों और वाहनों से सुसज्जित होकर पूरे उत्साह के साथ नजर आए। युवाओं ने झूमकर नृत्य किया और जमकर नारेबाजी की। रामलीला मैदान में यूपी की तर्ज पर जेसीबी मशीन भी सजा कर लाई गई थी, जिसमें चढ़कर समर्थकों ने योगी - मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए। छोटे रथ भी वरिष्ठ पदाधिकारियों और प्रतिनिधियों के लिए थे।रोड शो के लिए काफिला निकला तो कुछ घंटों के लिए मंगोलपुरी और सुल्तानपुरी मानों थम गई। स्थानीय निवासियों और दुकानदारों ने रास्ते में उम्मीदवार योगेंद्र चंदोलिया और कार्यकर्ताओं पर खूब फूल बरसाए।
ट्रैक्टर पर बने मंच पर खड़े होकर योगेंद्र चंदोलिया ने सभी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि धूप में खड़े होकर आप सबने मेरे लिए जितना पसीना बहाया है, उससे अधिक पसीना बहाकर मैं क्षेत्र का विकास करूंगा और आपकी अपेक्षाओं पर खरा उतरूंगा।आप सभी स्वयं को योगेंद्र चंदोलिया मानकर प्रत्येक घर में जाएं और मोदीजी की ओर उन्हें राम-राम कहकर आएं, इससे मतदाताओं का चेहरा कमल की तरह खिल जायेगा और उत्तर-पश्चिम लोकसभा के साथ ही पूरी दिल्ली और देश में कमल खिलेगा।
अपने संबोधन में योगेंद्र चंदोलिया ने कहा कि मंडल के मंत्री के रूप में भाजपा में कार्य शुरू करने से चालीस वर्षों के सामाजिक और राजनीतिक सफर तय किया है। आज लोकसभा उम्मीदवार बनने के लिए नामांकन किया है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि कार्यकर्ता के रूप में सभी कार्यकर्ताओं का सम्मान करने के साथ अपने संसदीय क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देने का काम करेंगे। सदैव जनता के बीच उपस्थित रहेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल