पुलिस ने रंगदारी मांगने वाले आरोपित को किया गिरफ्तार
नई दिल्ली, 21 फरवरी (हि.स.)। पश्चिमी जिला के स्पेशल स्टाफ पुलिस ने दिल्ली के एक बड़े गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान रिंकू उर्फ सागर के रूप में हुई है। वह पहले से ही 50 आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। इनमें हत्या, हत्या के प्रयास, रेप, एक्सटॉर्शन, लूट, आर्म्स एक्ट इत्यादि शामिल है।
डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि यह कारोबारी को धमकी देकर उनसे रंगदारी वसूलता था। इसके पास से हथियार, जिंदा कारतूस और एक स्कॉर्पियो कार जब्त की गई है।
पुलिस के अनुसार घोषित बदमाश मंगलवार रात बाबा रामदेव मार्ग की तरफ से विकासपुरी की ओर गाड़ी से जा रहा था। इस दौरान इसके बारे में पुलिस को सूचना मिली और पुलिस ने ट्रैप लगाकर इसे दबोचने की कोशिश की। पुलिस को देखकर इसने अपनी गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी। पुलिस ने काफी दूर तक उसका पीछा किया और पकड़ लिया। तलाशी में हथियार और कारतूस बरामद किए गए। इसके खिलाफ ख्याला थाना में आर्म्स एक्ट का केस दर्ज किया गया है।
पूछताछ में पता चला कि कम उम्र में ही वह अपराध की दुनिया में शामिल हो गया था। जेल में इसकी मुलाकात दूसरे बदमाशों से हुई। उनके साथ मिलकर वह बड़ी-बड़ी वारदात करने लगा। चार-पांच साल पहले इसने खुद का गैंग बना लिया और स्थानीय युवा लड़कों को मिलाकर कारोबारी और पैसे वाले लोगों से रंगदारी वसूलने लगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ अश्वनी/अनूप