चितला गेट, चावड़ी बाज़ार और नेहरू हिल जे.जे कॉलोनी में जल मंत्री ने किया दौरा
नई दिल्ली, 12 दिसंबर (हि.स.)। सीवर शिकायतों के मद्देनज़र निरीक्षण की श्रृंखला को जारी रखते हुए जल मंत्री आतिशी ने मंगलवार को मटिया महल विधानसभा क्षेत्र में चितला गेट और नेहरू हिल जे.जे कॉलोनी के विभिन्न हिस्सों में जाकर निरीक्षण किया। सीवर की बदहाल हालत देख जलमंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि, सीवर सुविधा जनता की बुनियादी ज़रूरत है। इसमें लापरवाही करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने अधिकारियों को सख़्त चेतावनी देते हुए कहा कि कई, अधिकारी ज़िम्मेदारी के साथ अपना काम करें वर्ना कड़े परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे।
औचक निरीक्षण के दौरान जल मंत्री ने पाया कि कई गलियों में सीवर का पानी सीवर के बाहर बह रहा है, इससे लोगों को काफ़ी परेशानियों हो रही है और गालियाँ भी क्षतिग्रस्त हो रही है। गली में सीवर के बहते पानी को देखकर जल मंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार में ऐसी लापरवाही स्वीकार्य नहीं है।
जल मंत्री ने कहा कि, जल बोर्ड का काम लोगों को साफ़ पानी और बेहतर सीवर व्यवस्था मुहैया करवाना है। और अगर अधिकारी जनता के प्रति अपनी ये ज़िम्मेदारी नहीं निभा पा रहे है तो नौकरी छोड़ दे। केजरीवाल सरकार में जनता के प्रति ये लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने अधिकारियों की कड़े शब्दों में निर्देश देते हुए कहा कि, एक्सपर्ट्स और तकनीक की मदद से पूरे इलाक़े में जल्द से जल्द सीवर लाइनों को साफ़ करवाया जाए और सभी संबंधित अधिकारी रोज़ाना ग्राउंड विजिट करें।
जल मंत्री आतिशी ने लोगों से वादा करते हुए कहा कि, चाहे कितनी भी बाधाएँ आ जाए लेकिन जबतक अरविंद केजरीवाल जी दिल्ली के मुख्यमंत्री है वो दिल्ली की जनता के काम रुकने नहीं देंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ अश्वनी/अनूप