विजेंद्र गुप्ता ने डॉ. आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर दी श्रद्धांजलि

 


नई दिल्ली, 6 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने आज विधानसभा परिसर में डॉ. भीमराव आंबेडकर के 70वें महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर विधायक संजय गोयल तथा दिल्ली विधान सभा सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। सभी ने भारतीय संविधान के प्रमुख शिल्पकार को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि डॉ. आंबेडकर द्वारा भारतीय संविधान की प्रारूप समिति का नेतृत्व भारत के लिए न्याय, समानता और व्यक्तिगत गरिमा के प्रति समर्पित एक सुदृढ़ संवैधानिक ढांचे की नींव बना। उन्होंने कहा कि डॉ. आंबेडकर की संवैधानिक दृष्टि आज भी देश के लोकतांत्रिक संस्थानों के लिए नैतिक मार्गदर्शक बनी हुई है।

गुप्ता ने स्मरण किया कि सामाजिक भेदभाव पर विजय पाते हुए डॉ. आंबेडकर की प्रेरणादायक जीवन यात्रा और स्वतंत्र भारत के संविधान निर्माण में उनकी निर्णायक भूमिका दृढ़ता, प्रज्ञा और परिवर्तनकारी नेतृत्व का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि डॉ. आंबेडकर का कार्य लोकतांत्रिक शासन को सुदृढ़ बनाने और समाज के सभी वर्गों को अवसर प्रदान करने की दिशा में निरंतर प्रेरणा देता है।

उन्होंने कहा कि महापरिनिर्वाण दिवस केवल डॉ. आंबेडकर के योगदान को स्मरण करने का दिवस नहीं, बल्कि संवैधानिक नैतिकता और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति हमारी सामूहिक प्रतिबद्धता को पुनः सुदृढ़ करने का भी अवसर है। उन्होंने आश्वस्त किया कि विधानसभा नागरिक शिक्षा, संवैधानिक जागरूकता और उन पहलों को बढ़ावा देती रहेगी, जो डॉ. आंबेडकर के समावेशी एवं प्रगतिशील भारत के स्वप्न को साकार करने में सहायक हैं।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव