भाजपा नेता विजय गोयल एम्बुलेंस लेकर केजरीवाल के घर को निकले

 




नई दिल्ली, 01 जून (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता विजय गोयल शनिवार को एम्बुलेंस लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर को रवाना हुए। हालांकि उन्हें रास्ते में ही रोक दिया गया। गोयल का कहना है कि केजरीवाल गंभीर बीमारी से गुजर रहे हैं। यह एम्बुलेंस मुख्यमंत्री के टेस्ट के लिए है।

भाजपा नेता गोयल का कहना है कि आज वह अपने बंगाली मार्केट स्थित घर से मेडिकल वैन लेकर बीमारी की जांच करवाने के लिए मुख्यमंत्री केजरीवाल के सिविल लाइंस निवास के लिए निकला, लेकिन उन्हें जाने नहीं दिया गया।उन्होंने कहा कि केजरीवाल हर जगह झूठ का ढिंढोरा पीट रहे हैं। चुनावों में रैलियां कर रहे थे। इस दौरान ही उन्हें टेस्ट करवा लेने चाहिए थे।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी अंतरिम जमानत एक सप्ताह आगे बढ़ाने के लिए कोर्ट गए थे,जहां से उन्हें राहत नहीं मिली। उनका कहना है कि उन्हें गंभीर बीमारी हो सकती है। ऐसे में जांच कराने के लिए एक सप्ताह का समय चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनूप/रामानुज