एनएच-44 पर रैश ड्राइविंग का वीडियो वायरल, दिल्ली पुलिस की सख्त कार्रवाई

 


नई दिल्ली, 20 जनवरी (हि.स.)। बाहरी उत्तरी जिले के एनएच-44 (जीटीके करनाल बाइपास रोड) पर रैश ड्राइविंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस ने त्वरित और सख्त कार्रवाई की है। पुलिस ने मामले में आरोपित चालक को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि खतरनाक तरीके से चलाई जा रही स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक 18 जनवरी को एक वीडियो सामने आया, जिसमें काले रंग की स्कॉर्पियो एनएच-44 पर करनाल बाइपास से नरेला की ओर जिग-जैग तरीके से दौड़ाई जा रही थी। कार पर काले शीशे लगे थे और उस पर “दाऊद” नाम लिखा हुआ था। इस लापरवाही से सड़क पर चल रहे अन्य वाहन चालकों की जान को गंभीर खतरा पैदा हो गया।

बाहरी उत्तरी जिले के पुलिस उपायुक्त हरेश्वर स्वामी के अनुसार मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत वाहन की पहचान कर उसे रोका। जांच में चालक की पहचान ओखला निवासी दाऊद अंसारी (21) के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि वाहन उसके पिता मुसाफिर अंसारी के नाम पर पंजीकृत है। आरोपित का ड्राइविंग लाइसेंस भी जांच के दौरान कब्जे में ले लिया गया।

पुलिस ने उक्त मामले में समयपुर बादली थाने में मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया है। मामले की आगे की जांच जारी है और अन्य कानूनी पहलुओं की भी पड़ताल की जा रही है। वहीं दिल्ली पुलिस ने अपील की है कि सड़क सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। लोगों से अपील की गई है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित ड्राइविंग करें, ताकि सड़क पर किसी की जान जोखिम में न पड़े।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी