हत्या के मामले में पकड़े गए तीन आरोपित

 


नई दिल्ली, 30 मार्च (हि.स.)। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के न्यू उस्मानपुर इलाके में शनिवार शाम ईद की खरीदारी करने निकले युवक की चाकू घोपकर हत्या के

मामले में पुलिस ने दो नाबालिग समेत तीन लोगों को पकड़ा है। पकड़े गए बालिग आरोपित की पहचान शेख प्यारे (18) के रूप में हुई है।

पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से अपराध में इस्तेमाल एक चाकू और मृतक का मोबाइल फोन बरामद किया है। पूछताछ में आरोपितों ने अपना अपराध स्वीकार किया। जांच के दौरान खुलासा हुआ है कि आरोपित और मृतक एक-दूसरे को पहले से जानते थे और उनका मृतक के साथ कुछ पैसों का विवाद था।

उत्तर-पूर्वी जिले के डीसीपी आशीष मिश्रा ने रविवार को बताया कि शनिवार चार बजे पुलिस को सूचना मिली कि न्यू उस्मानपुर में दुर्गा मंदिर पार्क में एक युवक को चाकू मार दिया गया है। पुलिस मौके पर पहुंची। घायल को जग प्रवेश चंद अस्पताल भेजा गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि दिलशाद परिवार के साथ गली नंबर-13, शास्त्री पार्क में रहता था। परिवार में माता-पिता के अलावा तीन बहनें व दो भाई हैं। दिलशाद बाजार में बच्चों के खिलौने बेचने का काम करता था। पिछले कुछ दिनों से इसके पिता अजमेर गए हुए हैं।

शनिवार शाम के समय दिलशाद बड़ी बहन से कपड़े खरीदने के लिए दो हजार रुपये लेकर निकला था। इस बीच रास्ते में अज्ञात बदमाशों ने चाकू से वारकर उसकी हत्या कर दी।

डीसीपी के अनुसार मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे

सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर आरोपितों की पहचान कर तीनों को दबोचा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी