(अपडेट) मुठभेड़ के बाद दाे आराेपित गिरफ्तार
नई दिल्ली, 26 नवंबर (हि.स.)। पश्चिम विहार रिंग रोड स्थित राज मंदिर सुपरमार्केट और द्वारका जिले के छावला स्थित एक वर्कशॉप पर कुछ ही घंटे के अंदर ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग करके सनसनी फैलाने के मामले में बाहरी जिला पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। इस मामले में पुलिस ने दो शूटरों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। मंगलवार काे पुलिस मुख्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान बाहरी जिले के डीसीपी सचिन शर्मा ने बताया कि जिले के एंटी एक्सटॉर्शन सेल और एंटी नारकोटिक्स स्क्वाड की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई करते हुए इन दोनों शूटर को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान पवन और प्रवेश के रूप में हुई है। ये दोनों हरियाणा के बहादुरगढ़ के रहने वाले हैं। इनके पास से दो सोफिस्टिकेटेड पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस और तीन खाली कारतूस भी बरामद किया गया है। साथ ही चोरी की एक बाइक भी जब्त की गई है।
डीसीपी के अनुसार एसीपी नेकी राम लाम्बा की देखरेख में इंस्पेक्टर रितेश राज की टीम ने मुंडका इलाके में इनको बीती रात रुकने का इशारा किया लेकिन इन लोगों ने आत्मसमर्पण करने की बजाय पुलिस टीम पर गोली चलानी शुरू कर दी। इसके कारण पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोली चलाकर इनको पकड़ा।
उल्लेखनीय है कि फायरिंग की वारदात 6 नवंबर को हुई थी। सबसे पहले फायरिंग पश्चिम विहार के राज मंदिर सुपर मार्केट की दुकान पर हुई थी। उस मामले में करोड़ों की रंगदारी भी मांगी गई थी। इस गैंग के बदमाशों ने दूसरी फायरिंग की वारदात छावला इलाके में की थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी