गोदाम में लगी आग, दो की जलकर मौत

 


नई दिल्ली, 13 जनवरी (हि.स.)। बाहरी जिले के रानी बाग इलाके में सोमवार देर रात आग लगने से हड़कंप मच गया। आग की चपेट में आए एक गोदाम और आसपास की झुग्गियों में दो लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि गोदाम में रखा लाखों रुपये का माल जलकर खाक हो गया। आग बुझाने के लिए दमकल विभाग को पूरी रात मशक्कत करनी पड़ी।

दमकल विभाग के अनुसार सोमवार देर रात करीब 1:30 बजे ओल्ड पीतमपुरा गांव से आग लगने की सूचना मिली। आग तेजी से फैलती चली गई और देखते ही देखते गोदाम के साथ-साथ पास की झुग्गियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की नौ गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का अभियान शुरू किया गया।

भीषण आग के कारण अंदर फंसे दो लोग बाहर नहीं निकल सके। बाद में उनकी जली हुई लाशें बरामद की गईं। मृतकों की पहचान वीरेश और सतीश के रूप में हुई है। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भगवान महावीर अस्पताल भेजा गया है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि आग इतनी भयावह थी कि लपटें दूर से दिखाई दे रही थीं और इलाके में अफरा-तफरी मच गई। दमकल कर्मियों ने कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक भारी नुकसान हो चुका था। गोदाम में रखा लाखों रुपये का सामान पूरी तरह जल गया।

फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस और दमकल विभाग की टीमें संयुक्त रूप से मामले की जांच कर रही हैं। प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी