पटेल नगर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के कोच में लगी आग
नई दिल्ली, 13 फ़रवरी (हि.स.)। दिल्ली में पटेल नगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 3 पर खड़ी एक ट्रेन के कोच में मंगलवार दोपहर आग लग गई। दमकल कंट्रोल रूम को किसी ने घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल गाड़ियों ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि कंट्रोल रूम को अपराह्न 1:32 बजे आग लगने की कॉल मिली थी। लगभग एक घंटे बाद आग को अंडर कंट्रोल किया गया। फिर लगभग 3:00 बजे आग को बुझा लिया गया। उसके बाद कूलिंग का काम किया जा रहा है। मौके पर मोती नगर से असिस्टेंट डिविजनल ऑफीसर सरबजीत के साथ लगभग 25 दमकल कर्मियों की टीम मौजूद थी। राहत की बात है कि इस घटना में किसी के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं है। मामले की जांच रेलवे पुलिस कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ अश्वनी/दधिबल