सोनम वांगचुक के अनशन दूसरा दिन

 

नई दिल्ली, 7 अक्टूबर (हि.स.)। लद्दाख के आंदोलनकारी सोनम वांगचुक के दिल्ली में अनशन का आज दूसरा दिन है। वे दिल्ली स्थित लद्दाख भवन में पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग के साथ कुछ अन्य मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं। दिल्ली पुलिस ने रविवार को जंतर-मंतर पर अनशन-प्रदर्शन की अनुमति उन्हें नहीं दी थी। जिगमत पलजोर (कॉर्डिनेटर अपेक्स बॉडी,लेह) द्वारा जंतर-मंतर पर विरोध-प्रदर्शन के लिए अनुमति मांगी गई थी। दिल्ली पुलिस ने कुछ तथ्यों का हवाला देते हुए इसे अस्वीकृत कर दिया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस के पास अनशन व प्रदर्शन की अनुमति लेने के लिए दो पत्र प्राप्त हुए थे।

पुलिस सूत्रों की मानें तो इन पत्र में कार्यक्रम के शुरू होने और समापन या अपेक्षित सभा का कोई विशेष समय नहीं बताया गया। इसके अलावा जंतर-मंतर पर कोई भी अनशन व प्रदर्शन आयोजित करने के लिए आवेदन, नियोजित कार्यक्रम से कम से कम 10 दिन पहले देना चाहिए। नियोजित कार्यक्रम की अवधि, नियोजित कार्यक्रम के दिन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच होनी चाहिए। सूत्रों की मानें तो दिल्ली पुलिस की तरफ से जारी पत्र में अनशन-प्रदर्शन को अस्वीकृत करने की एक बड़ी वजह यह भी बताई गई है कि सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से प्राप्त जानकारी से स्पष्ट है कि 'यह प्रस्तावित अनशन-प्रदर्शन लंबे समय तक चलने वाला है'। मौजूदा कानूनों, नियमों और दिशा-निर्देशों के तहत ऐसा कोई प्रावधान नहीं है, जिसके तहत किसी भी तरह के बिना तय सीमा वाले 'अनशन-प्रदर्शन' के लिए अनुमति दी जा सके। दिल्ली पुलिस ने अनशन की अनुमति को अस्वीकृत करने के साथ अपील करते हुए कहा है कि 'आपसे अनुरोध है कि आप दिल्ली पुलिस के साथ सहयोग करें'।

उल्लेखनीय है कि पर्यावरणविद् सोनम वांगचुक ने जंतर-मंतर पर अनशन करने की अनुमति नहीं मिलने पर निराशा व्यक्त की थी। सोनम वांगचुक लद्दाख को छठी अनुसूची का दर्जा देने की मांग को लेकर अनशन करने की मांग कर रहे थे। जंतर-मंतर पर अनशन पर बैठने के उनके अनुरोध को खारिज करते हुए दिल्ली पुलिस द्वारा भेजे गए पत्र की कॉपी साझा करते हुए, वांगचुक ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा था कि एक और अस्वीकृति, एक और निराशा। आखिरकार आज सुबह हमें विरोध प्रदर्शन के लिए आधिकारिक रूप से नामित जगह के लिए यह अस्वीकृति पत्र मिला।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी