एनसीसी कैडेटों समेत हजारों लोगों को किया जागरूक
नई दिल्ली, 12 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने राजधानी में सड़क सुरक्षा को लेकर बड़े स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (ट्रैफिक मुख्यालय) सत्यवीर कटारा की देखरेख में पूरे दिल्ली में अलग-अलग वर्गों के लिए सड़क सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों का मकसद लोगों में ट्रैफिक नियमों, महिलाओं की सुरक्षा और अनुशासित सड़क उपयोग के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने बताया कि इस पहल के तहत स्कूलों के छात्र-छात्राओं, साइकिल चालकों, ऑटो-टैक्सी चालकों, सार्वजनिक परिवहन स्टाफ और आम राहगीरों तक संदेश पहुंचाया गया। ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकना तभी संभव है, जब हर नागरिक यातायात नियमों का पालन करते हुए जिम्मेदार ड्राइविंग करे।
एनसीसी कैडेटों को मिला विशेष प्रशिक्षण
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने बताया कि सड़क सुरक्षा अभियान का एक प्रमुख आयोजन सफदरजंग एन्क्लेव स्थित एनसीसी कैंप में किया गया। यहां 520 से अधिक एनसीसी कैडेटों और 10 सैन्य अधिकारियों ने सक्रिय रूप से हिस्सा लिया। कार्यक्रम में कैडेटों को पैदल यात्री सुरक्षा, सही ड्राइविंग व्यवहार, सड़क अनुशासन और नियमों के पालन की महत्ता के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। अधिकारियों ने बताया कि युवाओं को सड़क सुरक्षा से जोड़ने का उद्देश्य उन्हें भविष्य में जिम्मेदार चालक बनाना है, ताकि वे न केवल स्वयं सुरक्षित रहें बल्कि दूसरों की सुरक्षा का भी ध्यान रखें।वहीं दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि वह आगे भी ऐसे अभियानों को जारी रखेगी, ताकि राजधानी की सड़कें सभी नागरिकों के लिए सुरक्षित और सुगम बन सकें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी