मुफ्त राशन वितरण योजना की मंत्री ने समीक्षा

 

नई दिल्ली, 25 सितंबर (हि.स.)। दिल्ली के खाद्य-आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने बुधवार को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) और वन नेशन वन राशन कार्ड (ओएनओआरसी) स्कीम के तहत मुफ्त राशन वितरण की समीक्षा की। उन्होंने यह बैठक खाद्य-आपूर्ति विभाग के स्पेशल कमिश्नर और सहायक आयुक्तों के साथ की।

खाद्य-आपूर्ति विभाग द्वारा मंत्री को अवगत कराया कि सितंबर 2024 महीने का राशन लगभग सभी पात्र लाभार्थियों को लगभग पूरा वितरित किया जा चुका है और अगले महीने यानि अक्टूबर का राशन वितरण पहली अक्टूबर से प्रारंभ हो जाएगा। दिल्ली में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत आने वाले राशन लाभार्थियों के साथ- साथ वन नेशन वन राशन कार्ड लाभार्थियों को भी हर महीने पात्रता के तहत मुफ्त राशन का वितरण किया जा रहा है।

इमरान हुसैन ने खाद्य-आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे हर महीने समय पर एफसीआई के गोदामों से आवंटित खाद्यान्न की लिफ्टिंग और संबंधित राशन दुकानों तक खाद्यान्न को सुचारू और निर्बाध राशन का ट्रांसपोर्टेशन सुनिश्चित करें। मंत्री ने सीनियर अधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से राशन दुकानों पर राशन ट्रांसपोर्टेशन की मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया, जिससे दिल्ली के लोगों को समय से राशन मिलता रहे।

आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए इमरान हुसैन ने खाद्य आपूर्ति विभाग को सभी राशन दुकानों को को समय पर खोलने और बंद करने का निर्देश दिया है कि सुबह 09ः00 बजे से दोपहर 01ः00 बजे तक और 03ः00 बजे से शाम 07ः00 बजे तक विभाग के मौजूदा आदेशों के अनुसार राशन की दुकाने नियमित रूप से खुलेंगी।

मंत्री इमरान हुसैन ने खाद्य-आपूर्ति विभाग को सर्किल स्तर के साथ-साथ एफपीएस स्तर पर विजिलेंस समिति की नियमित बैठकें सुनिश्चित करने का निर्देश दिया और कहा कि इन बैठकों के विवरण सक्षम अधिकारियों और मंत्री कार्यालय को भी उपलब्ध कराए जाएं। यह प्रयास राशन लाभार्थियों की जनशिकायतों को प्राथमिक स्तर पर हल करने में मदद करता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी