अस्पताल में उपचार के दौरान युवती की मौत, परिवार ने लगाया लापरवाही का आरोप
नई दिल्ली, 16 मार्च (हि.स.)। उत्तर पश्चिमी जिले के शालीमार बाग इलाके के फोर्टिस अस्पताल में बुखार होने के बाद भर्ती 20 साल की युवती की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिवार वालों ने डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। परिवार का आरोप है कि 18 लाख रुपये के भुगतान के बावजूद मरीज को पर्याप्त उपचार नहीं मिला। शिकायत मिलने के बाद अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उत्तर पश्चिम जिले के डीसीपी भीष्म सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बाबू जगजीवन राम अस्पताल में सुरक्षित रखवा दिया गया है। दिल्ली पुलिस ने दिल्ली सरकार से पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल बोर्ड गठित करने की सिफारिश की है। पुलिस ने बताया कि रविवार को पुलिस को फोर्टिस अस्पताल में एक युवती की मौत के बाद परिवार वालों का डॉक्टरों द्वारा चिकित्सा लापरवाही के कथित मामले में अस्पताल के कर्मचारियों के साथ विवाद होने की जानकारी मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत करवाया।
जांच में पता चला कि त्रिनगर निवासी सुनील गुप्ता की 20 साल की बेटी मनस्वी को बुखार होने पर 10 मार्च को फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसका लगातार इलाज जारी रहा, लेकिन 16 मार्च को उसने दम तोड़ दिया। परिवार वालों ने डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी