स्वाति मालीवाल अस्पताल में घायल महिला से मिलीं
नई दिल्ली, 1 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल और सदस्य फिरदौस खान ने आज अस्पताल में गंभीर रूप से घायल एक महिला से मुलाकात की। 20 नवंबर की रात, चार लोगों का एक परिवार जिसमें पति, पत्नी और 8 साल और 8 महीने के दो बच्चे शामिल थे, स्कूटी पर अपने घर जा रहे थे, तभी राजौरी गार्डन के पास एक तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। पति और बच्चों की मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल है। उन्हें 40 फ्रैक्चर हुए हैं और एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने आज अस्पताल में घायल पीड़िता से मुलाकात की और उससे और उसके परिवार से बातचीत की।
पीड़िता के परिवार का आरोप है कि मामले में समझौते के लिए आरोपित पक्ष ने उनसे संपर्क किया था। उन्होंने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। साथ ही फॉरेंसिक सैंपल भी आज तक एफएसएल को नहीं भेजे गए हैं।
इस संबंध में स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर मामले में कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है। आयोग ने मामले में गिरफ्तार आरोपितों के विवरण के साथ एफआईआर की प्रति मांगी है। आयोग ने इसमें शामिल सभी आरोपितों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए उठाए गए कदमों का विवरण भी मांगा है और पूछा है कि क्या आरोपित नशे की हालत में थे। आयोग ने पूछा है कि क्या नमूने एफएसएल को भेजे गए हैं? आयोग ने पूछा है कि क्या परिवार द्वारा लगाए गए आरोपों की कोई जांच दिल्ली पुलिस द्वारा कराई गई है। आयोग ने दिल्ली पुलिस से 05 दिसंबर तक की गई कार्रवाई रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा है।
इसके अलावा, महिला को 40 से अधिक फ्रैक्चर हुए हैं और उनको फीस के भुगतान को लेकर निजी अस्पताल द्वारा उसे परेशान किया जा रहा था। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने यह सुनिश्चित किया है कि पीड़िता को दिल्ली सरकार की फरिश्ते योजना के तहत निजी अस्पताल में मुफ्त इलाज मिले।
हिन्दुस्थान समाचार/ अश्वनी/अनूप