स्वाति मालीवाल ने किया शीश महल कालोनी का दौरा, सरकार से बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने की मांग

 


नई दिल्ली, 28 अक्टूबर (हि.स.)। राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के किराड़ी क्षेत्र की “शीश महल कॉलोनी” का दौरा किया और वहां की दयनीय स्थिति पर गहरा दुख व्यक्त किया।

इस दौरान उन्होंने देखा कि क्षेत्र में न तो सड़कें हैं, न सीवर, न ही पीने के लिए साफ पानी, और न ही स्वच्छता की बुनियादी सुविधाएं। जगह-जगह खुले नाले और कूड़े के ढेर से स्थानीय निवासियों को बेहद कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र में जल जमाव के बीच में खुले तारों के कारण करंट लगने से कई जान भी गई हैं।

स्वाति मालीवाल ने कहा, “दिल्ली में दो ‘शीश महल’ हैं। एक वह शीश महल है, जिसमें 6 करोड़ के पर्दे और 10 लाख रुपये के टॉयलेट्स लगे हैं। दूसरी तरफ, टैक्सपेयर्स की ‘शीश महल कॉलोनी’ है, जहां मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं हैं। यहां की जनता को न सड़कें मिली हैं, न पीने का साफ पानी, और न ही स्वच्छता की कोई व्यवस्था है।”

स्थानीय निवासियों ने मिले फीडबैक के आधार पर स्वाति मालीवाल ने कहा कि जल भराव के चलते पिछले दस सालों में 150 से ज़्यादा लोगों की यहां करंट लगने के कारण मृत्यु हो चुकी है। स्वाति एक ऐसी बुजुर्ग महिला से भी मिलीं, जिसके पति की दो महीने पहले ही करंट लगने से मृत्यु हुई। उस महिला ने स्वाति को बताया कि अभी तक उसके पास न विधायक, न पार्षद और न ही दिल्ली सरकार का कोई अफ़सर मिलने आया।

स्वाति मालीवाल ने स्थानीय विधायक ऋतुराज को मौके पर बुलाया और पिछले दस वर्षों में कॉलोनी का दौरा नहीं करने के लिए उन्हें कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने अपनी नाराजगी जताते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना को चेतावनी दी कि यदि इस कॉलोनी की स्थिति में जल्द सुधार नहीं किया गया तो वे टैंकर भरकर इस क्षेत्र के सीवर के पानी को मुख्यमंत्री के आवास के बाहर फेंकने के लिए बाध्य होंगी।

उन्होंने कहा, “यह दिल्ली के टैक्सपेयर्स के साथ अन्याय है, जिन्हें सरकार द्वारा बुनियादी सुविधाओं से वंचित किया गया है। जब टैक्सपेयर के पैसों से मुख्यमंत्री आवास शीश महल बनाया जा सकता है तो ग़रीबों को कीड़े मकौड़े की तरह जीने पर क्यों विवश किया जा रहा है। मैं सरकार से तुरंत कदम उठाने की मांग करती हूं, ताकि इस कॉलोनी के निवासियों को एक गरिमापूर्ण जीवन जीने का अधिकार मिल सके।”

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी