नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में मिली संदिग्ध वस्तु, मचा हड़कंप
May 31, 2024, 20:10 IST
नई दिल्ली, 31 मई (हि.स.)। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आज शाम संदिग्ध वस्तु मिलने से हड़कंप मच गया। रेलवे डीसीपी केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर कूड़े के ढेर में कुछ संदिग्ध वस्तुएं मिलीं। बम निरोधक दस्ता से इसकी जांच कराई गई। इसमें कोई विस्फोटक नहीं मिला है।
पुलिस के मुताबिक, नई दिल्ली स्टेशन पर जो मिला है वह सेना की ट्रेनिंग में इस्तेमाल होने वाला ग्रेनेड वॉल है। इसमें पटाखे का बारूद डालकर इसे ट्रेनिंग में इस्तेमाल किया जाता है। इसमें कोई विस्फोटक नहीं है, जिससे जान-माल का कोई नुकसान नहीं होता है। घटनास्थल पर पुलिस के अलावा जांच एजेंसी को भी बुलाया गया है, जो मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ अश्वनी/जितेन्द्र