केजरीवाल ने जेल से दिया विधायकों को खास निर्देश, पत्नी सुनीता ने पढ़ा मुख्यमंत्री का संदेश
नई दिल्ली, 04 अप्रैल (हि.स.)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि मुख्यमंत्री ने आम आदमी पार्टी के विधायकों से प्रतिदिन विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करने को कहा है, ताकि जनता को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े।
सुनीता केजरीवाल ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अरविंद केजरीवाल ने सभी विधायकों को एक संदेश भेजा है। इसमें मुख्यमंत्री ने कहा है कि सिर्फ इसलिए कि मैं जेल में हूं, दिल्ली के लोगों को किसी भी तरह से परेशानी नहीं होनी चाहिए। हर विधायक हर दिन अपने क्षेत्र का दौरा करे और लोगों की समस्याओं पर चर्चा कर उनका समाधान करे। सिर्फ सरकारी विभागों की समस्याओं को नहीं बल्कि बाकी समस्याओं को सुलझाने की भी कोशिश करें।
उन्होंने कहा कि दिल्ली की दो करोड़ जनता मेरा परिवार है और मेरे परिवार में कोई किसी वजह से भी दुखी नहीं होना चाहिए।
दिल्ली की अब समाप्त हो चुकी उत्पाद शुल्क नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किए गए अरविंद केजरीवाल 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत के अधीन तिहाड़ जेल में बंद हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुशील/दधिबल