दिल्ली पुलिस का एसआई एक लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार
नई दिल्ली, 21 जून (हि.स.)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को दिल्ली पुलिस के नजफगढ़ क्षेत्र में स्थित छावला थाने के सब इंस्पेक्टर विजय गौर को घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपित पर एक लाख रुपये घूस लेने का आरोप है। बाद में सीबीआई ने उसके आवासीय और कार्यालय परिसर में तलाशी ली। यह जानकारी सीबीआई के प्रवक्ता ने दी।
सीबीआई के मुताबिक एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर स्थानीय पुलिस में मामला दर्ज किया गया था। एक मामले में गिरफ्तार न करने के एवज में आरोपित सब इंस्पेक्टर ने शिकायतकर्ता से तीन लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी। बाद में दो लाख रुपये लेने को तैयार हो गया। तब सीबीआई ने जाल बिछाया और शिकायतकर्ता से एक लाख रुपये लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/दधिबल