युवक की हत्या का आरोपित गिरफ्तार
नई दिल्ली, 12 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक ऐसे निर्मम हत्याकांड का खुलासा किया है जिसमें एक 18 वर्षीय युवक की बेरहमी से हत्या कर उसके शव को मुनक नहर में फेंक दिया गया था। यह वारदात 16 नवंबर को हुई थी और आरोपित तब से फरार था। करीब 26 दिनों की लगातार मेहनत के बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया।
स्पेशल सेल के पुलिस उपायुक्त कृष्ण कुमार ने शुक्रवार को बताया कि मृतक गुलाबी बाग निवासी अंकित 16 नवंबर की शाम घर से निकला था। इसके बाद से उसका कोई सुराग नहीं मिला। बाद में पता चला कि उसकी हत्या कर शव को मुनक नहर, बवाना में फेंक दिया गया था। पुलिस को शुरुआत में न तो मृतक की पहचान की जानकारी थी, न ही किसी संदिग्ध का सुराग।
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि उक्त मामले की जांच में स्पेशल सेल को लगाया गया। जांच के दौरान पुलिस को एक सूचना मिली कि नवंबर में किसी युवक की हत्या कर उसका शव कहीं फेंका गया है। टीम ने दिल्ली–एनसीआर के गुमशुदा युवकों और मिली-अनपहचानी लाशों का बड़ा डेटा खंगाला। इसी दौरान एक गुमशुदगी रिपोर्ट और नहर में मिले शव का विवरण एक-दूसरे से मेल खाता मिला। मृतक की पहचान अंकित के रूप में हुई। पुलिस टीम ने अंकित के मोबाइल, लोकेशन और डिजिटल गतिविधियों को ट्रेस किया। इसके बाद आरोपित की पहचान आशीष, निवासी टिकरी कलां, उम्र 23 वर्ष के रूप में सामने आई। 11 दिसंबर को स्पेशल सेल को इनपुट मिला कि आशीष घेवरा कांझावाला रोड के पास है। टीम ने तुरंत घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। जांच में पता चला कि आरोपित आशीष 8वीं तक पढ़ा है और निजी कंपनियों में ड्राइवर/हेल्पर का काम करता था। कुछ समय पहले उसकी अपने जानकार अंकित से कहासुनी हो गई थी। बदला लेने की नीयत से उसने हत्या की योजना बनाई। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि 16 नवंबर की रात आरोपित ने फोन कर अंकित को अपने घर बुलाया। वहां उसने किसी भारी और नुकीली वस्तु से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
इसके बाद उसने अंकित के हाथ-पैर बांधे और मुंह पर भी रस्सी बांधकर शव को मुनक नहर में फेंक दिया। स्पेशल सेल ने हत्या के पूरे खुलासे की जानकारी स्थानीय पुलिस को सौंप दी है। आरोपित को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी