अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट का फरार आरोपित दुबई से गिरफ्तार

 


नई दिल्ली, 23 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की ईस्टर्न रेंज टीम ने वर्ष 2024 के एक बड़े मादक पदार्थ तस्करी मामले में फरार चल रहे वांछित आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपित की पहचान ऋतिक बजाज (36)के रूप में हुई है। ऋतिक बजाज थाईलैंड से आने वाली मारिजुआना की सप्लाई में अहम भूमिका निभा रहा था और मामले के सामने आने के बाद से लगातार फरार चल रहा था। जांच के दौरान गिरफ्तारी से बचने पर अदालत ने 19 मई 2025 को उसे भगाेड़ा घोषित किया था।

स्पेशल सेल के पुलिस उपायुक्त अमित काैशिक ने मंगलवार काे बताया कि आरोपित की तलाश में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समन्वय किया। आवश्यक सूचनाएं साझा करते हुए आरोपी के खिलाफ इंटरपाेल के माध्यम से रेड कॉर्नर नोटिस जारी कराया गया। इसी नोटिस के आधार पर आरोपित को दुबई में इंटरपोल अधिकारियों ने हिरासत में लिया। इसके बाद स्पेशल सेल की टीम काे आरोपित को भारत लाने के लिए तैनात भेजा गया। आवश्यक कानूनी औपचारिकताओं के बाद आरोपित को 23 दिसंबर 2025 को दिल्ली लाया गया।

दिल्ली पहुंचने के बाद ऋतिक बजाज को आज अदालत के समक्ष पेश किया जा रहा है, जहां आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस बड़े ड्रग तस्करी मामले में अब तक कुल 17 आरोपिताें की गिरफ्तारी हो चुकी है। जिनमें ऋतिक बजाज भी शामिल है।

स्पेशल सेल के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि यह गिरफ्तारी अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट के खिलाफ एक अहम उपलब्धि है। इससे न केवल इस केस की जांच को मजबूती मिलेगी, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय नशा तस्करों के नेटवर्क पर भी करारा प्रहार हुआ है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी