दिल्ली विश्वविद्यालय के एसओएल ने शुरू किया सीआईएसबीसी
- लाइफ चेंजर साबित होगा डीयू का “सेंटर फॉर इनोवेटिव स्किल्स-बेस्ड कोर्सेस: प्रो. योगेश सिंह
नई दिल्ली, 31 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) द्वारा आधुनिक समय की मांग के अनुसार कौशल आधारित शिक्षा के लिए “सेंटर फॉर इनोवेटिव स्किल्स-बेस्ड कोर्सेस” (सीआईएसबीसी) की शुरुआत बुधवार को की गई। इसके तहत फिलहाल 21 कोर्स शुरू किए जाएंगे।
इस अवसर पर डीयू के कन्वेन्शन हाल में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि संबोधित करते हुए डीयू के कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने कहा कि भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए सेवा और निर्माण क्षेत्र में अधिक प्रगति की जरूरत है। इसके लिए स्किल आधारित कोर्सों तक विद्यार्थियों की पहुंच बनाने वाला डीयू का यह सेंटर लाइफ चेंजर साबित होगा। इस अवसर पर इन सभी कोर्सों के ब्रोशर भी जारी किए गए।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के तौर पर संबोधित करते हुए कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी प्रेस के जेम्स डिंगले ने कहा कि भारत जैसे देश में जहां अंग्रेजी दूसरी भाषा के तौर पर संपर्क भाषा हो, वहां इंग्लिश प्रोफिसिएंसी कोर्स बहुत ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने डीयू के साथ मिलकर यह कोर्स तैयार करने पर खुशी जताते हुए कहा कि यह उनके लिए सौभाग्य की बात है। उनके साथ ही विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी प्रेस के टी.के. अरुणाचलण ने कहा कि यह कोर्स तैयार करना हमारे लिए किसी चुनौती से कम नहीं था।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुशील/दधिबल