शालीमार बाग में महिला की गोली मारकर हत्या

 


नई दिल्ली, 10 जनवरी (हि.स.)। उत्तर-पश्चिम जिले के शालीमार बाग इलाके में शनिवार सुबह एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतका की पहचान रचना यादव (44) के रूप में हुई है। पुलिस को मौके से एक खाली कारतूस बरामद हुआ है।

उत्तर-पश्चिम जिले के पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह के अनुसार सुबह करीब 10:59 बजे शालीमार बाग थाना पुलिस को पीसीआर कॉल के जरिए सूचना मिली। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां एक महिला का शव पड़ा मिला। महिला के सिर में गोली लगने के निशान थे। मृतका शालीमार बाग के बीसी ब्लॉक स्थित मकान संख्या 95ए की रहने वाली थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए क्राइम टीम और एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया, जिन्होंने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाए।

स्थानीय जांच में सामने आया है कि मृतका के पति विजेंद्र कुमार की वर्ष 2023 में थाना जहांगीरपुरी क्षेत्र में हत्या हो चुकी थी। वर्तमान में न्यायालय में वो मामला विचाराधीन है। पुलिस अब इस एंगल से भी जांच कर रही है कि क्या दोनों हत्याओं के बीच कोई आपसी संबंध है। फिलहाल, गोली चलाने वाले आरोपित की पहचान की जा रही है।

पुलिस का कहना है कि मामले में सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है और जल्द ही खुलासा किया जाएगा। वहीं रचना की मौत के बाद से परिवार में मातम छा गया। रचना की दो बेटियां हैं। एक बेटी की शादी हो चुकी है और स्कूल में पढ़ती है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और कई एंगल से जांच की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी